फेडरेशन नरसिंह को भेजने पर कायम : बृजभूषण

Webdunia
बुधवार, 18 मई 2016 (20:28 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच ट्रायल के विवाद पर बुधवार को एक लंबी बैठक के बाद एक बार फिर कहा कि महासंघ का पहले का स्टैंड कायम है और वे ट्रायल के मामले में अपना दृष्टिकोण 27 मई को दिल्ली उच्च न्यायालय में रखेंगे।
दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद बृजभूषण ने महासंघ के मुख्यालय पर सुशील के साथ बैठक की। यह बैठक डेढ़ घंटे तक चली। अदालत के निर्देश के अनुसार बैठक में महासंघ की महासचिव वीएन प्रसून, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईडी नानावती और मुख्य कोच जगमिंदर भी शामिल हुए। सुशील के साथ बैठक में उनके गुरु महाबली सतपाल भी मौजूद थे।
 
रियो ओलिंपिक से पहले देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुके इस मामले में फेडरेशन इस बात पर कायम है कि जिस पहलवान ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया है वही रियो जाएगा। अदालत ने सुशील की ट्रायल की मांग की याचिका पर मंगलवार को फेडरेशन से कहा था कि वह सुशील के साथ बैठक कर उनका पक्ष सुने।
 
बृजभूषण ने इस लंबी बैठक के बाद प्रतीक्षारत मीडियाकर्मियों से कहा कि सुशील ने बैठक में हमारे सामने ट्रायल की ही बात रखी थी। हमने उनकी बात को ध्यान से सुना और मैंने सुशील से खुद कहा कि यदि वे मेरी जगह होते तो क्या करते। सुशील देश के बड़े पहलवान हैं और कुश्ती में उनके अभूतपूर्व योगदान से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन दूसरी तरफ नरसिंह यादव कोटा लाए हैं औैर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में हम उनके साथ कैसे नाइंसाफी कर सकते हैं।
 
ट्रायल के सवाल को बार-बार पूछे जाने पर बृजभूषण ने भी बार-बार एक ही बात कही कि उनका पुराना स्टैंड कायम है और ट्रायल कराया जाए या न कराया जाए, इस पर फेडरेशन अपना दृष्टिकोण 27 मई को अदालत में रखेगी। उन्होंने कहा कि मामला अभी अदालत के विचाराधीन है और वे अभी ट्रायल को लेकर कुछ नहीं कह सकते। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

अगला लेख
More