Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लंबे ब्रेक के बाद सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने शुरू किया नेट अभ्यास

हमें फॉलो करें लंबे ब्रेक के बाद सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने शुरू किया नेट अभ्यास
, सोमवार, 13 जुलाई 2020 (23:32 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटरों ऋषभ पंत और सुरेश रैना ने कोविड-19 महामारी के कारण लंबे ब्रेक के बाद हाल में नेट अभ्यास शुरू किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने अभ्यास का वीडियो भी साझा किया।

सभी एहतियाती कदम उठाते हुए दोनों को गाजियाबाद में नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। गाजियाबाद में कोरोनावायरस (Coronavirus) के तीन हजार से अधिक पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं।

रैना और पंत से पहले चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा जैसे भारत में स्टार खिलाड़ी भी नेट अभ्यास शुरू कर चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने अभ्यास का वीडियो भी साझा किया। तैंतीस साल के रैना ने पोस्ट के साथ लिखा, कड़ी मेहनत, कभी हार नहीं माने और फल पाओ।

सीमित ओवरों के विशेषज्ञ बल्लेबाज रैना पिछली बार भारत की ओर से इंग्लैंड में 2018 में खेले थे और इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को भी नेट सत्र का लुत्फ उठाते देखा गया। कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से सभी खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोस बटलर के क्रिकेट करियर पर लटकी खतरे की तलवार