SRHvsLSGअभिषेक शर्मा (59 रन,20 गेंद) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद हाइनरिक क्लासन (47) और कामिंडु मेंडिस (32) की तेज तर्राक बल्लेबाजी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को दस गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही एलएसजी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गया।
अटल बिहारी इकाना स्टेडियम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था मगर अभिषेक शर्मा के तूफानी अंदाज ने मैच को हैदराबाद के पक्ष में मोड़ दिया। अभिषेक ने रवि विश्नोई के एक ओवर में चार छक्के जड़ कर एलएसजी के खेेमें में हलचल मचा दी और यही ओवर आखिर में निर्णायक सिद्ध हुआ।
अभिषेक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में छह छक्के और चार चौके जड़े। उन्हाेने इशान किशन (35) के साथ 82 रनाे की साझीदारी निभायी। बाद में क्लासन और मेंडिस ने आसानी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते हुये लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। क्लासन को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे आउट कराया जबकि मेंडिस रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। इस हार के साथ लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पूर्ण विराम लग गया। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है मगर इस जीत से उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अगले मैच में खेलने का हौसला मिल चुका है।
इससे पहले मिचेल मार्श (65) और एडेन मार्कराम (61) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 7 विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाए। मार्श और मार्कराम ने धमाकेदार फॉर्म में रहते हुए पहले विकेट के लिए सिर्फ 63 गेंदों पर 115 रन बनाए। मार्श ने 39 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए, जबकि मार्करम ने 61 रन बनाने से पहले 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
एलएसजी की पारी के दौरान बाउंड्रीज खुलकर लगीं, कुल 18 चौके और 10 छक्के लगाए, जिससे उनके 132 रन बने। उन्होंने सिर्फ 4.1 ओवर में 50 रन पूरे किए और नौ ओवर से कम समय में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे एसआरएच के गेंदबाज लगातार दबाव में रहे। पहला रणनीतिक टाइमआउट 69/0 पर बुलाया गया, जिसमें दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया।
हालांकि, बीच के ओवरों में एसआरएच ने वापसी की और एलएसजी को 115/0 से घटाकर 159/3 कर दिया। हर्ष दुबे ने मार्श को आउट करके ओपनिंग साझेदारी तोड़ी। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 45 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर आखिरी ओवरों में रफ्तार प्रदान की। उन्होंने मार्कराम और बाद में आयुष बदोनी और अब्दुल समद के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। फिर भी, एसआरएच ने डेथ ओवरों में जोरदार वापसी की, जिसमें एलएसजी ने अंतिम दो ओवरों में चार विकेट खो दिए। देर से लड़खड़ाने के बावजूद, आकाश दीप ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर एलएसजी को 200 रन के आंकड़े को पार करने में मदद की। वह एक गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रवि बिश्नोई बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे।
एसआरएच की ओर से गेंदबाजी करते हुए मलिंगा ने चार ओवर में 2/28 के किफायती स्पेल के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जबकि हर्षल पटेल (1/49) और नितीश कुमार रेड्डी (1/28) ने महत्वपूर्ण विकेट लिए, हालांकि यह काफी महंगा रहा। रेड्डी का इकॉनमी रेट 14.00 रहा। एसआरएच के गेंदबाजों ने सामूहिक रूप से 11 अतिरिक्त रन दिए। एलएसजी ने रणनीति के साथ इम्पैक्ट प्लेयर्स का इस्तेमाल किया, पारी के अंत में मार्श की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया, जबकि एसआरएच ने फील्डिंग यूनिट को चुस्त करने के लिए 16वें ओवर में जीशान अंसारी की जगह अथर्व तायडे को शामिल किया।
इस पारी में मार्कराम और पूरन के बीच 23 गेंदों पर 35 रन की साझेदारी और ठाकुर और समद (1 गेंदों पर 5 रन) के बीच अंत में हुई तेजतर्रार साझेदारी और उसके बाद दीप का एकमात्र छक्का शामिल है।(एजेंसी)