Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए धन जुटाने को हाफ मैराथन में दौड़ेंगे स्टोक्स

हमें फॉलो करें स्वास्थ्यकर्मियों के लिए धन जुटाने को हाफ मैराथन में दौड़ेंगे स्टोक्स
, मंगलवार, 5 मई 2020 (13:58 IST)
लंदन। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता हरफनमौला बेन स्टोक्स कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहे अस्पतालों और एक चैरिटी के लिए धन जुटाने के मकसद से पहली बार मंगलवार को हाफ मैराथन में दौड़ेंगे।
 
 स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश में कहा कि वह खुद को ‘क्रिकेट गार्डन मैराथन टीम’ कहने वाले उन तीन व्यक्तियों से प्रभावित हैं जिन्होंने अपने घर के पिछवाड़े में फुल मैराथन दौड़कर ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और ‘चांस टू शाइन ’ फाउंडेशन के लिए धन एकत्र किया। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से हाफ मैराथन दौड़ना चाहता था लेकिन कभी मौका नहीं मिला। अब लॉकडाउन के बीच बाहर जाकर इस तरह धन जुटाने का यह अच्छा अवसर है।’ 
 
स्टोक्स ने स्वीकार किया कि वह आठ किलोमीटर से ज्यादा कभी नहीं दौड़े। उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि इससे लोगों को क्रिकेट गार्डन मैराथन को दान देने की प्रेरणा मिलेगी।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ECB ने ‘द हंड्रेड’ से जुड़े खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द किए