चौथे टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ के हाथ में ही रहेगी कमान, पैट कमिंस रहेंगे ऑस्ट्रेलिया में

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2023 (13:09 IST)
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के नियमित कप्तान,पैट कम्मिंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा भी नहीं रह पाएंगे। पैट कम्मिंस दिल्ली में आयोजित दूसरे टेस्ट मैच के बाद ही अपनी माँ, मारिया के बीमार होने की वजह से अपने घर वापस लौट गए थे। पैट कम्मिंस की अनुपस्थिति में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व स्टीव स्मिथ ने किया और उनकी कप्तानी में चार मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली जीत भी हांसिल की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया है कि पैट कम्मिंस चौथे टेस्ट मैच में भी अनुपस्तिथ रहेंगे। 
 
उन्होंने कहा "टेस्ट के बाद होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कमिंस की उपलब्धता पर अभी तक कोई कॉल नहीं किया गया है, तेज गेंदबाज को पिछले साल 50 ओवर के कप्तान के रूप में भी नियुक्त किया गया था।"हालांकि,स्टीव स्मिथ ने तीसरे मैच के बाद कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी में कोई ख़ास रूचि नहीं है क्यूंकि वह पैट कम्मिंस की टीम है। "कप्तान के रूप में मेरा समय पूरा हो गया है। यह पैटी की टीम है।"
 
उन्होंने ने यह भी कहा था कि उन्हें भारत में कप्तानी करना पसंद है क्योंकि लगता है कि वे भारत की परिस्तिथियों से वाक़िफ़ हैं।  उन्होंने मैच के बाद की प्रस्तुति में कहा  "मैंने वास्तव में इस सप्ताह का आनंद लिया। मुझे दुनिया के इस हिस्से में कप्तानी करना पसंद है। मुझे लगता है कि मैं परिस्थितियों और खेल की पेचीदगियों को अच्छी तरह से समझता हूं। यहाँ हर गेंद पर एक घटना होती है ,यह दुनिया के अन्य हिस्सों से बहुत अलग है और मुझे लगता है कि मैंने इस सप्ताह एक उचित काम किया है।"

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में कमिंस के खेलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
यह स्पष्ट नहीं है कि कमिंस की गैरमौजूदगी में एकदिवसीय टीम का नेतृत्व कौन करेगा। पिछले वर्ष इंग्लैंड के विरुद्ध हुई एकदिवसीय सीरीज के एक मैच में जॉश हेज़लवुड ने कप्तान की भूमिका निभाई थी, हालांकि वह खुद चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो चुके हैं। स्मिथ और एलेक्स कैरी भी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं।भारत फिलहाल चार मैचों की टेस्ट शृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत अहमदाबाद टेस्ट जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में पहुंच सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगले महीने इन दो मैदानों पर इंग्लैंड खेलेगी पाकिस्तान से 3 टेस्ट मैच

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

अगला लेख
More