Steve Smith ने पूरे किये 9000 Test Run, तोड़ा Brian Lara का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Webdunia
गुरुवार, 29 जून 2023 (16:01 IST)
Ashes 2023 : Australia और England के बीच Ashes Series का दूसरा टेस्ट लंदन के Lords में खेला जा रहा है और इस मैच के पहले दिन Australia के Vice-Captain, Steve Smith ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जवाब में पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 विकटों के नुकसान पर 339 बनाने में कामयाब रही। 
 
स्टीव के 149 में से 85 रन के नाबाद स्कोर ने उन्हें Brian Lara के रिकॉर्ड को पार करने में मदद की। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप, टेस्ट में 9000 रन बनाने के लिए खेले गए मैचों के मामले में वे सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रायन लारा ने 101 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 99वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 
 
9000 रन पार करने के साथ-साथ उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम की। वह पारी (Innings) के मामले में 9000 रन पार करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान Kumar Sangakkara हैं। 
 
जिन्होंने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 172 Innings ली, जबकि स्टीव ने यह उपलब्धि 174वी पारी में हांसिल की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन पूरे करने की सूची में स्टीव स्मिथ जो रूट, विराट कोहली और केन विलियमसन के साथ भी शामिल हो गए हैं।
 
< — Johns. (@CricCrazyJohns) June 29, 2023 > <

- Australia 339 for 5.
- 4.08 Run-rate.
- Steve Smith stands tall with 85*.

<

Lost the toss, batting first and Australia has taken Day 1 at Lord's. pic.twitter.com/zzFp6ztjwT

— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2023 > <

Test matches taken to reach 9000 runs

< — Arnav Singh (@Arnavv43) June 28, 2023 >
एशेज के पहले मैच में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में उन्होंने 16 रन बनाए थे और दूसरी में सिर्फ 6 रन। इस मैच में वह बड़े रन स्कोर कर अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट भी जितने में मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। 
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

मैक्सवेल के धमाल के बाद पाक ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला T20I

ACT में 13 गोलों से भारत ने थाईलैंड को रौंदा (Video Highlights)

दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को IPL 2025 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

शमी की जोरदार वापसी से बंगाल ने बनाई मध्य प्रदेश पर बढ़त

द्रविड़ और फैब फोर के इस बल्लेबाज के कारण T20 में टिक पाए केएल राहुल

More