INDvsAUS WTC Final विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक जड़ने वाले Steve Smith स्टीव स्मिथ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बुधवार को उनके साथी ट्रेविस हेड ने कल तेज तर्रार शतक जड़ा था लेकिन स्टीव स्मिथ एक नैसर्गिक टेस्ट बल्लेबाज की तरह अपने शतक तक पहुंचे।
पहले दिन के अंत पर 95 रनों पर नाबाद खड़े स्टीव स्मिथ को शतक बनाने में खास वक्त नहीं लगा। कुछ ही गेंदो में उन्होंने तिहरा अंक प्राप्त कर लिया। अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जितने भी शतक लगे हैं वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की ओर से ही आए हैं।
इस पारी से पहले द ओवल पर स्टीव स्मिथ का औसत 100 से ज्यादा था जिसका मतलब यह है कि वह हर पारी में शतक से नीचे आउट ही नहीं होते।द ओवल की बात की जाए तो उनका बल्ला खासा आग उगलता है। द ओवल पर अगर स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। स्टीव स्मिथ ने ओवल पर खेले 3 टेस्ट मैचों में 100 की औसत से 391 रन बनाए हैं।यह इस मैदान पर उनका तीसरा शतक है।
भारत के खिलाफ यह उनका नौंवा टेस्ट शतक है। उनके बराबर जो रूट ने भारत के खिलाफ इतने ही शतक लगाए हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों में टेस्ट शतकों की फहरिस्त को अगर निकालें तो वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं।
स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं: कोहली
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को रन बनाने में उनकी निरंतरता और उनके अविश्वसनीय औसत को देखते हुए इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार किया।कोहली की यह टिप्पणी इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए काफी बड़ी प्रशंसा होगी क्योंकि यह मौजूदा पीढ़ी के एक अन्य शानदार बल्लेबाज द्वारा की गयी है।
कोहली ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले कहा, मेरा मानना है कि स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिखाया है कि उनकी अनुकूल होने की क्षमता शानदार है।
उन्होंने कहा, हर कोई उनका रिकॉर्ड जानता है, 85-90 टेस्ट में उनका औसत 60 का है जो अविश्वसनीय है। वह जिस तरह से लगातार रन बना रहा है, मैंने पिछले 10 वर्षों में किसी भी टेस्ट खिलाड़ी को ऐसा करते नहीं देखा है।