स्टार ने 6138 करोड़ में खरीदे IPL मीडिया अधिकार

Webdunia
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (18:03 IST)
मुंबई। स्टार इंडिया ने आईपीएल के मीडिया अधिकार 16347.5 करोड़ रुपए में खरीदने के सात महीने बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्ष 2018 से 2023 तक के मीडिया अधिकार गुरूवार को ई-नीलामी के तीसरे दिन 6138 करोड़ रुपए (94.4 करोड़ डॉलर) में खरीद लिए।


स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट पर पकड़ बनाने के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी पकड़ पहले ही मजबूत कर ली थी। स्टार ने 2015 से 2023 तक आईसीसी टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार पहले ही 1.9 अरब डॉलर में खरीद लिए थे।

स्टार ने बीसीसीआई के मीडिया अधिकारों के लिए जो बोली लगाई वह पिछले 3851 करोड़ रुपए से 59 फीसदी ज्यादा रही। मंगलवार को शुरू हुई ई-नीलामी तीन दिन बाद जाकर समाप्त हुई। मीडिया अधिकारों की होड़ में तीन कंपनियां स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी शामिल थीं।

बीसीसीआई भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पहली बार ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत मीडिया अधिकार बेचे। वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा बोली 4442 करोड़ रुपए पहुंची और उसके बाद दूसरे दिन 6032.50 करोड़ रुपए पहंची।

यह सिलसिला 6138 करोड़ पर जाकर रुका। भारत में 15 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक बीसीसीआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय मैचों के वैश्विक टेलीविज़न और डिजिटल अधिकार शामिल हैं। क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल सितंबर में आईपीएल के टीवी और डिजिटल अधिकार 2018 से 2022 तक की अवधि के लिए 16347.5 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया को बेचे थे।

जबकि बोर्ड ने टीम इंडिया के मीडिया अधिकार 6138 करोड़ रुपए में बेचे हैं। भारतीय टीम के प्रति मैच की औसत कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए आ रही है, जो आईपीएल के प्रति मैच कीमत 54.5 करोड़ रुपए से भी अधिक है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More