Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के WTC Final प्लान पर फेरा पानी, 68 रनों से जीता मैच

श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 68 रनों से हरा दिया

हमें फॉलो करें श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के WTC Final प्लान पर फेरा पानी, 68 रनों से जीता मैच

WD Sports Desk

, सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (14:48 IST)
SLvsNZप्रबथ जयसूर्या की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड को 68 रनों से हरा दिया है।आज यहां मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम कल के स्कोर आठ विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरु किया।

अभी टीम के स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि प्रबथ ने शतक की ओर बढ़ रहे रचिन रविंद्र (92)को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके दो रन बाद विलियम ओरूर्क (शून्य) को बोल्ड कर प्रबथ ने न्यूजीलैंड की पारी को 211 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 68 रनों से जीत लिया। मैच में नौ विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर प्रबथ जयसूर्या को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इससे पहले 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और उसने छह रन के स्कोर पर डेवन कॉन्वे (चार) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद प्रबथ ने केन विलियमसन (30) को के. मेंडिस के हाथों स्टंप आउट करा दिया। टॉम लेथम (28) को धनंजय ने पगबाधा किया। टॉम ब्लंडल (30) को प्रबथ ने बोल्ड आउट किया। रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 92 रन बनाए। न्यूजीलैंड के सात खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

श्रीलंका के लिए प्रबथ जयसूर्या ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये। रमेश मेंडिस को तीन विकेट मिले। धनंजय डी सिल्वा और असिथा फर्नांडो को 1-1 बल्लेबाज को आउट किया।

श्रीलंका ने दूसरी पारी में दिमुत करुणारत्ने (86), दिनेश चांदीमल (61) और एंजलो मैथ्यूज (50) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 309 का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका को चौथे दिन के दूसरे सत्र से पहले ही दूसरी पारी में 309 रन पर ऑलआउट कर दिया था। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने छह विकेट लिये। विलियम ओरूर्क को तीन विकेट मिले। मिचेल सैंटनर ने एक बल्लेबाज को आउट किया था।
वहीं पहली पारी में श्रीलंका ने कामिंडु मेंडिस (114) की शतकीय और कुसल मेंडिस (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 305 बनाये थे। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क ने पांच विकेट लिये। एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो विकेट मिले। टिम साउदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया था।

वहीं न्यूजीलैंड ने पहली पारी टॉम लेथम (70), डैरिल मिचेल (57), केन विलियमसन (55) और ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49) रनों की पारियों की बदौलत 340 रन बनाए थे। श्रीलंका के लिए प्रबथ जयसूर्या ने चार विकेट लिये। रमेश मेंडिस को तीन विकेट मिले। धनंजय डीसिल्वा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया था।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने ऐसे बिछाई शतरंज की स्वर्णिम बिसात