6 रनों पर 3 विकेट गंवाकर अगर कोई टीम 236 रनों के आंकड़े तक पहुंचती है तो यह उस बल्लेबाजी क्रम की सराहना ही कही जाएगी। खासकर तब जब वह इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में टेस्ट मैच खेल रही हो।
भारत के खिलाफ 27 साल बाद वनडे सीरीज जीतने वाली श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन यह नतीजा 6 रनों बाद ही गलत साबित हो गया जब 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज आउट हो गए।
पहले सत्र में भोजनकाल के वक्त श्रीलंका ने 80 रनों पर अपनी आधी टीम गंवा दी थी । लग रहा था कि शायद ही टीम 200 का आंकड़ा छू पाए लेकिन दूसरे सत्र के अंत तक टीम 178 रनों पर 8 विकेट खो कर थोड़ी सी वापसी कर पाई।
लेकिन इसके बाद भी लंका के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 236 रनों तक पहुंचा दिया। दूसरे सत्र में कप्तान धन्नजय डिसिल्वा (74 रन) ने रनों की रफ्तार को तेज किया तो तीसरे स्तर में मिलन रथनायके (72 रन) के इर्द गिर्द पारी घूमती रही।इंग्लैंड ने बिना नुकसान 22 रन बनाकर दिन के खेल को खत्म किया।