श्रीलंकाई क्रिकेट चयनकर्ता पैनल देगा इस्तीफा

Webdunia
मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (23:54 IST)
कोलंबो। टीम इंडिया के खिलाफ अपनी मेजबानी में खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या की अगुवाई वाले चयनकर्ता पैनल अपने पद से इस्तीफा देगा।
          
मंगलवार को एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट सीरीज में 0-3 से मात खाने और वनडे सीरीज में भी 0-3 के टीम के निर्णायक अंतर से पीछे चलने के बाद चयनकर्ता पैनल पर इस बात का दबाव था कि इसके सदस्य अपने पद से इस्तीफा दें। पैनल में पांच सदस्य हैं और वे सभी अब केवल सीरीज के बचे हुए दो मैचों और एकमात्र टी-20 मैच तक ही अपने पद पर रहेंगे। 
           
श्रीलंकाई खेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पैनल के सदस्यों के इस्तीफे से संबंधित संयुक्त पत्र खेलमंत्री दयासीरी जयशेखरा को भेज दिया गया है। पत्र के अनुसार, ये सभी चयनकर्ता सदस्य सात सितंबर तक अपने पद पर रहेंगे।  
           
उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है। टीम को अपनी पिछली घरेलू सीरीज में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद तत्कालीन कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 
          
इसके बाद टीम की कमान दिनेश चांदीमल को सौंपी गई, लेकिन टीम को भारत से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। टीम मौजूदा वनडे सीरीज भी गंवा चुकी है, जिसके बाद उसे चारों तरफ आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख