Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

WIPL में गुजरात से खेलेगी कश्मीर की ऑलराउंडर रूबिया, पिता हैं फलों के व्यापारी

हमें फॉलो करें WIPL में गुजरात से खेलेगी कश्मीर की ऑलराउंडर रूबिया, पिता हैं फलों के व्यापारी
, मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (17:20 IST)
दक्षिणी कश्मीर की 29 वर्षीय ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर एवं रूबिया सैयद को आगामी महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के लिए गुजरात जाइंट्स टीम ने चुना है।जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के बुदासगाम गांव निवासी रुबिया क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुनी जाने वाली दूसरी कश्मीरी महिला है। इससे पहले दाएं हाथ की बल्लेबाज जसिया अख्तर कश्मीर की पहली महिला क्रिकेटर थीं, जिन्होंने आईपीएल टीम के लिए भी खेला था।

राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने की आकांक्षी रूबिया ने कहा, “मैं आईपीएल से बुलावे के लिए बहुत खुश हूं, मैं गुजरात जायंट्स में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं खुद को भारत की एकादश में देखना चाहती हूं ताकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलकर अपनी क्षमता दिखा सकूं और देश और अपने राज्य जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन कर सकूं।”उन्होंने कहा , “ एक मुकाम हासिल करने के लिए हर किसी को कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। मेरे शिक्षकों ने मुझे यहाँ तक पहुँचने में कड़ी मेहनत की है।”
webdunia

उन्होंने बताया कि जब स्कूल में राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहे थे तो उनके शिक्षकों ने उनका मार्गदर्शन किया और बाद में कोचों ने उन्हें खेल के तकनीकी और अन्य पहलुओं के बारे में सिखाया।

रूबिया 2012 से क्रिकेट खेल रही हैं और पिछले कई वर्षों से जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने बुडासगाम के गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की और स्कूल के दिनों से ही अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि मैं विश्व स्तर पर क्रिकेट खेलूंगी।”रूबिया के पिता गुलाम कादिर शेख एक फल व्यापारी हैं, उन्होंने वित्तीय बाधाओं के बावजूद हमेशा रुबिया का समर्थन किया है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6 लगाकर बनाया तीसरा लगातार अर्धशतक और वनडे क्रिकेट में पहुंचे 10 हजार रन पार, रोहित शर्मा ने बनाए यह रिकॉर्ड (Video)