दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी टी-20 और सीरीज 3-2 से जीती

Webdunia
रविवार, 4 जुलाई 2021 (19:32 IST)
सेंट जॉर्ज। क्विंटन डी कॉक (60) के एक और शानदार अर्धशतक तथा एडन मारक्रम (70) के साथ दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान वेस्टइंडीज को पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में शनिवार को 25 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली।

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले 2 टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीती थी और अब उसने टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट पर 168 रन बनाए जबकि विंडीज की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

विंडीज के लिए ओपनर एविन लुइस ने 34 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन, शिमरॉन हेटमायर ने 31 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन और निकोलस पूरन ने 14 मात्र गेंदों में दो छक्के लगाते हुए 20 रन बनाए। लेकिन मेजबान टीम अंत में लक्ष्य से काफी दूर रह गई।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीटी ने 32 रन पर तीन विकेट, कैगिसो रबाडा ने 24 रन पर दो विकेट, वियान मुल्डर ने 31 रन पर दो विकेट और तबरेज शम्सी ने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर एक विकेट लिया। मारक्रम को प्लेयर ऑफ द मैच और तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

इससे पहले डी कॉक ने 42 गेंदों पर 60 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि मारक्रम ने 48 गेंदों पर 70 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। डेविड मिलर ने 16 गेंदों पर नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह जीत के साथ अपना कैरेबियाई दौरा समाप्त किया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

खराब स्ट्राइक रेट और खराब नेतृत्व के कारण रिटेन होने की दौड़ में पिछड़े राहुल

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की पगार कटी, प्रिंस ने इस कारण दिया बलिदान

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 गेंद में बनाए 10 रन (Video)

वानखेड़े में 1 ही पारी में लिए 10 भारतीय विकेट, मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने यह कहा

अगला लेख
More