सूरत। भारी बारिश के और मैदान गीला होने के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच रद्द कर दिया गया। यह लगातार दूसरा मैच है, जिसे बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा है। पांच मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है।
भारत ने पहला टी-20 मैच हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीता था। सूरत में बारिश इतनी ज्यादा हुई कि मैच मे टॉस तक नहीं हुआ। हालांकि मैदानकर्मियों ने मैदान सुखाने के काफी प्रयास किए लेकिन विफल रहे।
अंतत: अंपायरों ने रात 8 बजे मैदान की खराब हालत देखते हुए तीसरे टी-20 मैच को रद्द करने का फैसला किया। भारत और दक्षिण अफ्रीकी की महिला क्रिकेट टीमों के बीच चौथा टी-20 मैच 1 अक्टूबर को और पांचवा मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा।