बारिश के बाद चौथे दिन का खेल हुआ शुरू, इतने ओवर डालने होंगे भारतीय गेंदबाजों को

Webdunia
गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (19:05 IST)
जॉहन्सबर्ग में चल रहा दूसरा टेस्ट तीसरे दिन के अंत तक रोमांचक मोड़ पर आ गया था लेकिन गुरुवार से ही बारिश ने खेल प्रेमियों को इंतजार करवाया। लेकिन अब एक खुशखबरी सामने आ रही है।

भारतीय समयअनुसार 7.15 को मैच शुरु हुआ। लगभग दो सत्र बारिश के कारण खोने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और भारत के पास कुल 4 सत्र है यह मैच जीतने के लिए।

चौथे दिन सिर्फ 34 ओवरों का खेल होगा अगर बारिश ने बाधा नहीं डाली तो। तीसरे दिन के अंत तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे और वह जीत से सिर्फ 122 रन दूर थी। गौरतलब है कि पहला टेस्ट 113 रनों से जीतकर भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

ALSO READ: ऑलराउंडर भी कप्तान भी हर मोर्चे पर अव्वल रहे कपिल, क्रिकेट जगत से मिली जन्मदिन पर बधाई

भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 118 रन बनाये हैं।

कप्तान डीन एल्गर ठोस नाबाद पारी और दो उपयोगी साझेदारियों से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट के तीसरे दिन बुधवार को  अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 118 रन बनाकर 240 रन का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीदें जीवंत रखी थी।

चौथे दिन का खेल शुरु होने से पहले एल्गर121 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने एडेन मार्कराम (31) के साथ पहले विकेट के लिये 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारियां करके भारत को हावी होने से रोका था। तीसरे दिन के खेल के अंत के  समय एल्गर के साथ रॉसी वान डर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले सुबह से ही बारिश ने खेल को प्रभावित किया और  पहले 2 सत्र बारिश के कारण धुल गए।दिन का खेल शुरू होने से पहले हल्की बारिश हो रही थी और कवर ढके हुए थे। इसके बाद चौथे दिन का खेल गुरुवार को यहां बारिश के कारण लंच के बाद भी शुरू नहीं हो पाया।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने लंच समाप्त होने के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘‘इंपीरियल वांडरर्स में बारिश जारी और अभी खेल संभव नहीं।’’तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकार्ड की झड़ी

0 के बाद शतक, पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही जायसवाल ने जड़ा सैंकड़ा

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

अगला लेख
More