दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना लिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन पहले विकेट के बाद यह फैसला खासा गलत साबित हुआ। पहले कायल मेयर्स के अर्धशतक (27 गेंदे 51 रन) और फिर जॉनसॉन चार्ल्स के विस्फोटक शतक (118 रन 46 गेंदों) की बदौलत वेस्टइंडीज ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 258 रन 5 विकेट के नुकसान पर खड़ा कर लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने भी धुआंधार अंदाज में शुरुआत की। क्विंटन डि कॉक और रीजा हैंड्रिक्स के बीच 152 रनों की साझेदारी सिर्फ 11 ओवरों में हो गई। क्विंटन डि कॉक ने 44 गेंदो में शतक बनाया और रीजा हैंड्रिक्स ने 68 रन 28 गेंदो में बनाए। इस शुरुआत की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहाड़ जैसा स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 18.5 ओवर में ही पा लिया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह बाद में बल्लेबाजी करते हुए पाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।