Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आसान है लाल गेंद के मुकाबले गुलाबी गेंद को देखना : सौरव गांगुली

हमें फॉलो करें आसान है लाल गेंद के मुकाबले गुलाबी गेंद को देखना : सौरव गांगुली
, शनिवार, 23 नवंबर 2019 (19:31 IST)
कोलकाता। भारत में खेले जा रहे पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में गेंद की दृश्यता को लेकर चल रही चर्चा पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि पारंपरिक टेस्ट मैचों में इस्तेमाल होने वाली लाल गेंद के मुकाबले गुलाबी गेंद को देखना 'आसान' है।

शाम के समय में गुलाबी गेंद की दृश्यता को लेकर सवाल उठ रहे थे जिसके बारे में पूछे जाने पर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, इसे देखना लाल गेंद से भी आसान है। गांगुली ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलने के बारे में पूछे जाने पर कुछ नहीं बोलना बेहतर समझा।

देश में गुलाबी गेंद से पहले टेस्ट की मेजबानी में अहम भूमिका निभाने वाले गांगुली ने कहा कि मैदान में दर्शकों की भीड़ को देखकर उन्हें काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा, सबसे अहम यह है कि इतने सारे लोग मैच देखने आए। मैं किसी दबाव में नहीं था लेकिन व्यस्त था। गांगुली ने मैच के पहले दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की उपस्थिति के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती के मौके पर अगले साल खेले जाने वाले एशियाई ऑल स्टार एकादश और विश्व एकादश के बीच खेले जाने वाले 2 टी-20 मैचों के दौरान मौजूद रहने का वादा किया। उन्होंने कहा, मैं वहां जाऊंगा। मुझे पता है वहां इसका शानदार आयोजन होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी, विराट कोहली पिंक गेंद से शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज