स्मृति मंधाना ने महिला टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की

Smriti Mandhana
Webdunia
सोमवार, 30 जुलाई 2018 (00:52 IST)
टांटन (इंग्लैंड)। भारतीय महिला क्रिकेट की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आज वेस्टर्न स्ट्रोम की तरफ से खेलते हुए महिला टी-20 लीग में आज दुनिया के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली। बारिश के कारण 66 ओवर के मैच में मंधाना ने लॉफबरो लाइटनिंग के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला। अब वे 2015 में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के 18 गेंदों में लगाए गए अर्धशतक की बराबरी पर आ गई हैं।
 
 
महिला टी20 लीग में खेल रहीं भारत की एकमात्र‍ खिलाड़ी हैं। चूंकि बारिश ने इस मैच में बाधा डाली थी, लिहाजा अंपायरों ने यह मैच 66 ओवरों का कर दिया था। स्मृति मंधाना ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और तूफानी पारी खेल डाली। उन्होंने 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 52 रन बनाए।
 
स्मृति मंधाना का महिला टी-20 लीग में यह दूसरा मैच था और इसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। स्मृति ने पिछले मैच से ही पदार्पण किया था, जिसमें उन्होंने यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ 20 गेंद में 48 रन बनाए थे। 
 
बाएं हाथ की इस बल्लेबाज स्मृति की शानदार पारी से वेस्टर्न स्ट्रोम ने 2 विकेट के नुकसान पर 85 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया लेकिन जवाब में लॉफबरो लाइटनिंग की टीम 6 ओवर में बगैर कोई नुकसान के 67 रन ही जमा कर पाई। इस तरह वेस्टर्न स्ट्रोम की टीम यह मैच 18 रन से जीतने में सफल रही। 
 
22 वर्षीय स्मृति मंधाना ने 40 टी-20 मुकाबलों में 826 रन बनाए हैं, जिसमें 76 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। इसी तरह 41 वनडे मैच खेलने वाली यह युवा बल्लेबाज 37.53 की औसत से 1464 रन बना चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 135 रन का है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख