नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शनिवार को आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में 3 पायदान के फायदे से नंबर 1 खिलाड़ी बन गई जिससे वे पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गईं।
मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की श्रृंखला में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहीं थीं। उन्होंने पहले 2 वनडे में 105 और 90 रन बनाए थे जिससे टीम न्यूजीलैंड में पहली बार श्रृंखला जीतने में सफल रही थी। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और मेग लैनिंग क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
भारत की वनडे कप्तान मिताली राज खिसककर 5वें स्थान पर पहुंच गई। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे जबकि स्पिनर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा क्रमश: 8वें और 9वें स्थान पर हैं। दीप्ति ऑलराउंडर खिलाड़ियों की तालिका में भी चौथे स्थान पर हैं और वे इसमें शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। (भाषा)