स्मृति मंधाना बन सकती हैं साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, ICC ने किया नामित

Webdunia
शनिवार, 1 जनवरी 2022 (12:55 IST)
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी-आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की, जिसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी शामिल हैं। इससे पहले स्मृति को टी-20 प्लेयर ऑफ द इयर के लिए भी नामित किया गया था।


स्मृति के अलावा इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली और आयरलैंड की गेबी लुईस को भी ‘महिला प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ब्यूमोंट ने इस वर्ष 21 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.44 के औसत से 872 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। ब्यूमोंट ने साल की शानदार शुरुआत की, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घर से बाहर तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टी-20 सीरीज में भी इसी फॉर्म को आगे बढ़ाया जहां उन्होंने न्यूजीलैंड को 3-0 क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। इसी के साथ वह एक कैलेंडर वर्ष में टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड की शीर्ष रन स्कोरर, जबकि दुनिया की तीसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी।

वहीं लिजेल इस पूरे साल सफेद गेंद क्रिकेट, विशेष रूप से वनडे प्रारूप में शानदार रहीं। उन्होंने 11 वनडे मैचों में 632 रन बना कर आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक महिला वनडे बल्लेबाज और दुनिया की सर्वाधिक रन स्कोरर के रूप में साल का अंत किया। उन्होंने इस वर्ष ओवरऑल 19 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57.6 के औसत से 864 रन बना, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
 

इसके अलावा आयरलैंड की गेबी लुईस की भी 2021 की शुरुआत यादगार रही। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में आयरलैंड की 3-1 से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सीरीज में दो बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार जीता। उन्होंने अपने टी-20 फॉर्म को वनडे प्रारूप में भी जारी रखा, जिसमें उन्होंने तीन अर्द्धशतक बनाए। वह 263 रनों के साथ श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से सम्मानित किया गया। इस वर्ष ओवरऑल 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52 के औसत से 624 रन उनके नाम रहे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी ने पंकज आडवाणी को विश्व खिताब जीतने पर दी बधाई

PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं राजी, भारत के न आने के फैसले को लेकर ICC को लिखा पत्र

दक्षिण कोरिया ने दी टक्कर लेकिन अंतिम मिनटों में भारत ने 3-2 से जीता मैच

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

अगला लेख
More