शुभमन गिल को काम आएगा सीनियरों के साथ खेलने का अनुभव

Webdunia
शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (19:45 IST)
नई दिल्ली। शुभमन गिल ने दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सीनियर खिलाड़ियों व आईपीएल में खेलने का अनुभव उनके काम आएगा।
 
20 वर्षीय शुभमन गिल ने हाली में दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल में वे कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हैं। गुरुवार को घोषित भारतीय टेस्ट टीम में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया गया था। ओपनर लोकेश राहुल की उन्हें जगह मिली है।
 
ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्टों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिला मौका
 
शुभमन ने कहा कि मुझे अपने खेल नहीं बल्कि अपने नजरिए में परिवर्तन करना होगा। मैं इस स्तर पर अंडर-19 की मानसिकता के साथ नहीं खेल सकता। 125 व 140 की रफ्तार से की गई गेंद को खेलने में काफी फर्क है। आईपीएल का अनुभव मेरे लिए यहां काम आएगा। एनसीए में मुझे अमोल मुजुमदार सर और भारत अंडर-19 टीम में राहुल द्रविड़ सर के साथ मुझे समय बिताने का अवसर मिला।
 
उन्होंने कहा कि युवराज सिंह ने हमेशा मेरा समर्थन किया और उनका मार्गदर्शन हमेशा मेरे काम आता रहा है। उन्होंने हमेशा ही मुझे अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा तथा वे कभी नहीं चाहते थे कि मैं अपने शुरुआती दौर में किसी प्लेयर मैनेजमेंट कंपनी के साथ करार करूं। उन्होंने सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देने का कहा था।
 
इस वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण करने वाले शुभमन ने कहा जब टीम की घोषणा हुई और मुझे पता चला कि मुझे टीम में शामिल ले लिया गया है, तब उस वक्त मुझे काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि किसी भी मैच से पहले टीम की बैठक में उस गेंदबाज के वीडियो दिखाए जाते हैं जिनकी गेंद पर हमें बल्लेबाजी करनी होती है। जब भी मैं सोने जाता हूं तो मैं कल्पना करता हूं किस तरह उस गेंदबाज की गेंद खेलूंगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

Chess Olympiad 2024 : भारत की पुरुष टीम ने हंगरी बी और महिला टीम ने स्विट्जरलैंड को हराया

अगला लेख
More