शिव सुंदर दास बने महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच, 2 साल भी नहीं खेल पाए थे टेस्ट क्रिकेट

Webdunia
बुधवार, 19 मई 2021 (12:04 IST)
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। भारतीय महिला टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे के मद्देनजर यह नियुक्ति की गई है। वह टीम के साथ जून-जुलाई में होने वाले इस दौरे में शामिल होंगे।

भारतीय टीम को मेजबान के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। भारतीय महिला क्रिकेट सेट-अप का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाने वाले 40 वर्षीय दास काे अंतिम समय में बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। समझा जाता है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ द्वारा उनकी सिफारिश की गई थी। दास इससे पहले भारतीय महिला ए और एमर्जिंग टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं और उन्हीं की कोचिंग में महिला टीम ने 2019-2020 में श्रीलंका, बंगलादेश और ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।
 
उल्लेख बीसीसीआई ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर रमेश पंवार को भारतीय महिला टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया था। भारतीय रेलवे के पूर्व खिलाड़ी अभय शर्मा को फील्डिंग कोच बनाया गया है। वहीं बड़ौदा की पूर्व मुख्य चयनकर्ता राजकुवरदेवी गायकवाड़ को टीम प्रबंधक नियुक्त किया गया है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की अपील के मद्देनजर बीसीसीआई दौरे पर एक बड़ा दस्ता नहीं भेज रहा है। उसने टीम में सदस्यों की संख्या को 30 से कम रखने की कोशिश की है। दौरे पर जाने वाली सभी महिला खिलाड़ियों को गुरुवार तक मुंबई पहुंचने के लिए कहा गया है। दो हफ्ते के क्वारंटीन के बाद महिला टीम दो जून को पुरुष टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होगी।

गौरतलब है कि सन 2000 की शुरुआत से शिवसुंदर दास भारतीय टेस्ट टीम के लिए सलामी बल्लेबाज थे। वह ज्यादातर वसीम जाफर के साथ पारी की शुरुआत करते थे। बांग्लादेश के पहले टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले शिवसुंदर दास पिच पर वक्त गुजारने में माहिर थे।
 
वह राहुल द्रविड़ की तरह एक क्लासिक टेस्ट बल्लेबाज थे लेकिन लंबी पारी ना खेल पाने के कारण उनका टेस्ट करियर काफी जल्दी समाप्त हो गया। उन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। उनका टेस्ट करियर पूरे 2 साल भी नहीं टिक सका।
 
कुल 23 टेस्ट मैचों में शिवसुंदर दास ने 35 की औसत से 1326 रन बनाए। इसमें सिर्फ 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन का रहा। वही वनडे क्रिकेट में उन्हें सिर्फ 4 मैचों में मौका मिला इसमें शिवसुंदर दास ने 13 की औसत से सिर्फ 39 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक स्कोर 30 रनों का था। 
 
लंबे समय बाद शिवसुंदर दास क्रिकेट से जुड़ने वाले हैं यह देखना होगा कि कोचिंग में वह क्या कमाल दिखा पाते हैं। वैसे राहुल द्रविड़ काफी पारखी हैं तो हो सकता है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिले। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

अगला लेख
More