Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब IPL ही सहारा, वेस्टइंडीज ने इस धमाकेदार बल्लेबाज को वनडे और T20I टीम से निकाला

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा की

हमें फॉलो करें Shimron Hetmyer

WD Sports Desk

, गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (14:58 IST)
वेस्टइंडीज ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है और खराब फार्म में चल रहे शिमरॉन हेटमायर को टीम से बाहर कर दिया गया है।वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि खराब फार्म के कारण हेटमायर को टीम से बाहर कर दिया है वहीं हाल ही में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेसन होल्डर और काइल मायर्स की एक बार फिर से टी-20 टीम में वापसी हुई है लेकिन वे एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा होल्डर और मायर्स ने टेस्ट सीरीज के लिए स्वयं को अनुपलब्ध रखा है। उस दौरान वे अपनी टी-20 फ्रेंचाइजी के अनुबंध को पूरा करेंगे।

बोर्ड ने ब्रैंडन किंग और शरफेन रदरफोर्ड को भी टी-20 सीरीज से पहले फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है।
शे होप की कप्तानी वाली एकदिवसीय टीम में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ टेडी बिशप और गुयाना के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ टेविन इमलाच को टीम में शामिल किया गया है। इमलाच टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं।


मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी एकदिवसीय टीम ऑस्ट्रेलिया में काफी प्रतिस्पर्धी होगी। हमने कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने हालिया समय में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। इसके अलावा हमारी टीम में कुछ पुराने खिलाड़ी भी वापसी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “टी-20 श्रृंखला आगामी टी-20 विश्वकप के लिए हमारी तैयारियों का हिस्सा है। हम भारत और इंग्लैंड के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को और आगे लेकर जाना चाहते हैं। जैसे-जैसे हम विश्वकप के करीब पहुंचेंगे, हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाए।”

उल्लेखनीय है कि हेटमायर में 104.55 की स्ट्राइक रेट और 32.33 की औसत से रन बनाने वाले हेटमायर ने पिछले साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में काफी खराब प्रदर्शन किया था। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी वह केवल 44 रन बना पाए थे।(एजेंसी)

एकदिवसीय टीम: शाई होप (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ, एलिक अथानाज़े, टेडी बिशप, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोटी, केजोर्न ओटले, रोमारियो शेफर्ड, ओशेन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।

टी-20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशाने थॉमस।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

16वें भारतीय निशानेबाज ने पाया पेरिस ओलंपिक का टिकट