Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बड़ा बदलाव! शिखर धवन को मिलेगी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी, लक्ष्मण होंगे कोच

हमें फॉलो करें बड़ा बदलाव! शिखर धवन को मिलेगी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी, लक्ष्मण होंगे कोच
, शुक्रवार, 30 जून 2023 (13:10 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम में Shikhar Dhawan शिखर धवन की एक बार फिर वापसी हो रही है। शिखर धवन की ना सिर्फ वापसी हो रही है बल्कि वह एक बार फिर पिछले साल की तरह ही दूसरे दर्जे की टीम के कप्तान भी बनाए जाएंगे। सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसमें यह बात सामने आ रही है कि शिखर धवन की अगुवाई में भारत की दूसरे दर्जे की टीम एशियाई खेलों का हिस्सा होगी। सिर्फ कप्तान ही नहीं इन खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम VVS Laxman वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में एशियाई खेलों का हिस्सा होगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), एशियाई खेलों (Asian Games) में खेलने के लिए भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम भेजेगा। हालाँकि, उसी समय भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) के कारण, बीसीसीआई Indian Men's 'B' Team भेजेगी क्योंकि अन्य सभी वरिष्ठ खिलाड़ी विश्व कप में व्यस्त होंगे। एशियाई खेलों में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

शिखर धवन साल 2022 में भारतीय टीम के कप्तान थे और उनकी अगुवाई में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तीनों मैचों में सस्ते में आउट होने के बाद उनकी सलामी बल्लेबाजी ही सवालों के घेरे में आ गई। वह सिर्फ एक प्रारुप में ही भारतीय टीम का हिस्सा थे और इससे भी उनको रुखसत कर दिया गया।
लगातार जूझ रहे थे बुरे फॉर्म से

धवन ने अपने पिछले नौ वनडे में से आठ में बुरी तरह संघर्ष किया था। दिल्ली का यह बाएं हाथ का बल्लेबाज पावर प्ले के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी कर रहा थाजो टीम के लिए हानिकारक साबित हो रहा था।धवन के साथ सबसे बड़ी समस्या यह आ रही थी कि वह पारी की शुरुआत में तेजी से रन नहीं बना पा रहे है।

2019 विश्व कप से पहले उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक का हुआ करता था जबकि 2022 में उनका स्ट्राइक रेट 75 का था।बांग्लादेश से हुई सीरीज में वह एक भी बार दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए थे।ऐसे खिलाड़ी को बाहर करना आसान नहीं था जिसने 167 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

वह मौजूदा टीम में रोहित (9825) और विराट कोहली (12898) के बाद भारत के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उनके नाम इस प्रारूप में 6793 रन दर्ज हैं।उन्होंने पिछले दो वर्षों में वनडे में लगभग 1000 रन बनाए हैं। पिछले 3 वर्षों में वह केवल इसी प्रारूप में खेले हैं।
webdunia

23 सितंबर से होगा एशियाई खेलों का आगाज

Asian Games 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक China के Hangzhou में खेले जाने हैं, जबकि आईसीसी विश्व कप (ICC ODI WC) 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक चलेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई 30 जून से पहले खिलाड़ियों की सूची भारतीय ओलंपिक संघ को भेज देगा। क्रिकेट Asiad 2010 और 2014 का हिस्सा था लेकिन उस वक़्त भारत ने कोई टीम नहीं भेजी थी। जकार्ता में 2018 Asiad से बाहर होने के बाद क्रिकेट फिर से एशियाई खेलों में लौट आया है। इस साल के खेल पिछले साल आयोजित होने थे लेकिन चीन की शून्य-कोविड नीति (China’s zero-Covid policy) के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

पिछले साल के कॉमन वेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय महिला टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में भी प्रवेश किया था, जहां वे ऑस्ट्रेलिया टीम से हार गईं लेकिन उन्हें Silver Medal मिला था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I विश्व विजेता टीम का यह खिलाड़ी बनेगा भारतीय चयनकर्ता, मिलेंगे 1 करोड़ रुपए