शिखर धवन फिट, रवींद्र जडेजा को वायरल

Webdunia
बुधवार, 3 जनवरी 2018 (18:19 IST)
केपटाउन। भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से दो दिन पूर्व अच्छी और बुरी खबर दोनों है। ओपनर शिखर धवन फिट हो गए हैं, जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को वायरल इन्फेक्शन हो गया है।


भारतीय टीम प्रबंधन ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि ऑलराउंडर जडेजा पिछले दो दिनों से वायरल से पीड़ित हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं और साथ ही वह केपटाउन में स्थानीय मेडिकल टीम के संपर्क में भी है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने स्थानीय मेडिकल टीम से विचार-विमर्श करने के बाद जडेजा को हॉस्पिटल ले जाने का फैसला किया है, ताकि उनका वहां इलाज किया जा सके। उम्मीद की जा रही है कि वह अगले 48 घंटों में पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। जडेजा के पहले टेस्ट में खेलने के बारे में कोई भी फैसला शुक्रवार को मैच की सुबह किया जाएगा।

यदि जडेजा खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो टीम के पास तीन तेज गेंदबाजों, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और एकमात्र स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन के साथ उतरने का विकल्प रहेगा। तीन तेज गेंदबाजों के लिए ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के बीच मुकाबला रहेगा।

इस बीच टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन अपने टखने की हल्की चोट से पूरी तरह फिट हो गए हैं और पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध हैं। टीम के पास अब ओपनिंग के लिए मुरली विजय, शिखर और लोकेश राहुल में से चुनने का विकल्प रहेगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख
More