कराची। टेस्ट बल्लेबाज शारजील खान की स्पॉट फिक्सिंग के लिए भ्रष्टाचार रोधी पंचाट द्वारा लगाये गये पांच साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के स्वतंत्र जज ने खारिज कर दी।
उच्चतम न्यायालय के पूर्व जज ने शारजील की और साथ ही पीसीबी की वो अपील खारिज कर दी, जिसमें बोर्ड ने इस बल्लेबाज के खिलाफ सजा बढ़ाने की मांग की थी।
भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने शारजील को सितंबर में पीसीबी भ्रष्टाचार संहिता से संबंधित पांच अपराध का दोषी पाया था, जिसके बाद ही उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था। (भाषा)