नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर और अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार चैंपियन बनाने वाले शेन वार्न एक फिर से अपनी पुरानी टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ गए हैं।
आईपीएल लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और राजस्थान की टीम ने वार्न की कप्तानी में ही इस लीग का पहला खिताब जीता था। वार्न ने आईपीएल में 55 मैच खेले जिसमें उन्होंने 57 विकेट चटकाए थे।
वार्न ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने फिर से राजस्थान टीम से जुड़ने की घोषणा की। वार्न ने वीडियो में कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि मैं आईपीएल के 11वें संस्करण में एक टीम मेंटर के रूप में राजस्थान रायल्स टीम के साथ जुड़ जाऊंगा। अपने पुरानी टीम के साथ फिर से जुड़ने का मौका देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इस टीम के साथ मेरी बहुत यादें जुड़ी हुई हैं, उन यादों में वह समय भी शामिल हैं जब हमने 2008 में लीग का पहला खिताब जीता था। (वार्ता)