Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शमी के रनअप में दिक्कत, बुमराह को काउंटी खेलना होगा : अकरम

हमें फॉलो करें शमी के रनअप में दिक्कत, बुमराह को काउंटी खेलना होगा : अकरम
सेंट मौरित्ज , गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (14:18 IST)
सेंट मौरित्ज। भारतीय तेज गेंदबाजों से प्रभावित पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि मोहम्मद शमी अगर अपना रनअप दुरूस्त कर ले और जसप्रीत बुमराह कुछ समय काउंटी क्रिकेट खेले तो वे इंग्लैंड दौरे पर कहर बरपा सकते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार अकरम का मानना है कि मौजूदा भारतीय तेज आक्रमण आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। 
 
उन्होंने कहा कि शमी अच्छा गेंदबाज है लेकिन कई बार मुझे लगता है कि वह सुस्त है। तेज गेंदबाज होने के नाते उसे चुस्ती के साथ बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर करते रहना चाहिए।
 
तकनीकी पहलू पर विस्तार से पूछने पर अकरम ने कहा कि अपने रनअप के समय शमी कई बार क्रीज पर पहुंचने से ठीक पहले छोटे कदम लेता है। कई बार लय से भटकने पर कदम छोटे हो जाते हैं और गेंद सटीक नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि इससे गेंदबाज की रफ्तार भी कम हो जाती है।
 
शमी का घुटने की चोटों का इतिहास रहा है और अकरम ने स्वीकार किया कि यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि शमी के साथ मसला रहेगा। शोएब अख्तर को भी घुटने ने परेशान किया। उसे शरीर के निचले हिस्से की मांसपेशियों पर काम करना होगा।
 
webdunia
माइकल होल्डिंग ने हाल ही में कहा था कि बुमराह को अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण इंग्लैंड में सफलता नहीं मिलेगी लेकिन अकरम का मानना है कि इस पर काम हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि मैं माइक से इत्तेफाक रखता हूं कि इंग्लैंड की पिचों पर इस तरह के एक्शन से कामयाबी नहीं मिल सकती लेकिन यह अनुभव के साथ ही आएगा। बीसीसीआई अपने प्रमुख खिलाड़ियों को काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने देता। बुमराह अगर कम से कम एक महीने काउंटी क्रिकेट खेले तो वह बेहतर बल्लेबाज हो सकता है। भारतीय बोर्ड को बुमराह को बताना होगा कि आईपीएल छोड़कर एक महीना काउंटी खेले। उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार सर्वश्रेष्ठ है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे भुवनेश्वर कुमार दक्षिण अफ्रीका में सबसे प्रभावी तेज गेंदबाज लगा। वह दोनों तरफ से गेंद को स्विंग करा रहा है। अब अधिक रफ्तार के साथ वह और प्रभावी हो गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत, क्या बोले कोहली...