रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में बढ़त के लिए सौराष्ट्र और बंगाल के बीच संघर्ष

Webdunia
गुरुवार, 12 मार्च 2020 (18:30 IST)
राजकोट। सौराष्ट्र और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहली पारी की बढ़त के लिए जबरदस्त संघर्ष छिड़ गया है क्योंकि बढ़त के आधार पर ही इस बार खिताब का फैसला होगा। 
 
बंगाल ने गुरुवार को चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 6 विकेट पर 354 रन बना लिए हैं और वह सौराष्ट्र के पहली पारी के 425 रन के स्कोर से 71 रन पीछे है। शुक्रवार को 5वें और अंतिम दिन सुबह के सत्र में इस बात का फैसला हो जाएगा कि बंगाल और सौराष्ट्र में से कौन रणजी चैंपियन बनता है। 
 
बंगाल ने तीन विकेट पर 134 रन से आगे खेलना शुरु किया और सुदीप चटर्जी (81), विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (64), अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 58), शाहबाज अहमद (16) और अर्णव नंदी (नाबाद 28) की संघर्षपूर्ण पारियों से दिन की समाप्ति तक अपना स्कोर 147 ओवर में 6 विकेट पर 354 रन पहुंचा दिया। 
 
सुदीप ने 47 और साहा ने 4 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सुदीप को धर्मेद्रसिंह जडेजा ने आउट किया। सुदीप ने 241 गेंदों पर 81 रन की मैराथन पारी में 7 चौके लगाए। सुदीप का विकेट 225 के स्कोर पर गिरा। 

साहा को प्रेरक मांकड ने टीम के 241 के स्कोर पर बोल्ड किया। साहा ने 184 गेंदों पर 64 रन में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। शाहबाज अहमद 39 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाने के बाद चेतन सकारिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। 
 
बंगाल का छठा विकेट 263 के स्कोर पर गिरा। इस समय सौराष्ट्र की टीम हावी नजर आने लगी थी लेकिन मजूमदार और नंदी ने 7वें विकेट की अविजित साझेदारी में 81 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बना दिया। स्टंप्स के समय मजूमदार 134 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 64 रन और नंदी 82 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के सहारे 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। 
 
सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 106 रन पर जो विकेट, मांकड ने 45 रन पर 2 विकेट, सकारिया ने 52 रन पर एक विकेट और चिराग जानी ने 32 रन पर एक विकेट लिया। 
फोटो साभार ट्विटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More