'अबे काले तेरी अम्मी कहां बैठी है' की नस्लीय टिप्पणी करने वाले सरफराज ने मांगी माफी

Sarfraz Ahmed
Webdunia
शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (18:00 IST)
डरबन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद अपनी रंगभेद टिप्पणी पर अफसोस मना रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को एंडिल फेलुकवायो को दूसरे वनडे मैच के दौरान कहा था 'अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं। क्या पढ़वा के आया है आज।’ इस टिप्पणी पर बवाल मचने के बाद सरफराज ने फेलुकवायो से मुलाकात करने माफी मांगी।
 
 
सरफराज ने दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के लिये कुछ ऐसी टिप्पणी की थी जो कि नस्लीय लगी थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी पारी के 37वें ओवर में यह टिप्पणी की। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच पांच विकेट से जीता। 
 
सरफराज ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘आज सुबह मैंने एंडिले फेलुकवायो से माफी मांगी और उन्होंने मेरी माफी स्वीकार कर ली। उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका के लोग भी मेरी माफी स्वीकार कर लेंगे।’ 
 
सरफराज ने बुधवार को भी लंबा माफीनामा जारी किया था और इसमें उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि उनकी टिप्पणी किसी विशेष के लिए नहीं की गई थी। लेकिन गुरुवार को उन्होंने फेलुकवायो से मुलाकात की। 
फेलुकवायो ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर एक रन लिया। वह तब 50 रन पर खेल रहे थे। जब वह रन लेने के लिए नॉनस्ट्राइकर छोर पर जा रहे थे, तब स्टंप माइक ने सरफराज को उर्दू में कुछ टिप्पणी करते हुए पकड़ा। इसी टिप्पणी के कारण पाकिस्तानी कप्तान सरफराज की काफी भद हुई।
 
शोएब अख्तर ने भी खरीखोटी सुनाई : सरफराज अहमद की नस्ली टिप्पणी पर पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक वीडियो जारी करके अपने कप्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई।
 
अख्तर ने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक पाकिस्तानी के तौर पर यह स्वीकार्य नहीं है। मुझे लगता है कि उन्होंने समय के दवाब में ऐसा कह दिया होगा। उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।'
हालांकि कड़ी आलोचना होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने ट्‍वीट करके माफी मांग ली थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि उनके शब्दों का ये मतलब होगा। उन्होंने किसी खास के लिए वे शब्द नहीं कहे थे।
 
सरफराज ने ट्‍विटर पर लिखा- 'मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसर वनडे मैच में दुर्भाग्यवश स्टंप माइक में कैद हुए खीझ भरे अपने उन शब्दों के लिए हर उस इंसान से माफी मांगना चाहता हूं जो उससे आहत हुआ। मेरे वो शब्द किसी खास के लिए नहीं थे। मेरा किसी को दु:ख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। मैं तो ये भी नहीं चाहता था कि ये शब्द कोई सुने, समझे या किसी फैन व विरोधी टीम के किसी खिलाड़ी के लिए हों। मैंने पहले भी हमेशा साथी खिलाड़ियों का सम्मान किया है और पूरी दुनियाभर में और मैदान के अंदर हो या बाहर मैं उनका सम्मान करता रहूंगा।'
 
क्यों खींज उठे थे पाकिस्तानी कप्तान : दरअसल यह पूरा मामला दूसरे वनडे मैच का है, जहां पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका 80 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था। नाजुक स्थिति में एंडिल फेलुकवायो और रेसी वान डेर ने विकेट पर जमे थे और अपनी टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे। 
 
37वें ओवर में कसी थी फब्ती : 37वें ओवर में पाकिस्तान टी के कप्तान सरफराज ने आपा खो दिया और फेलुकवायो पर फब्ती कसी- 'अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं। क्या पढ़वा के आया है आज।’ बस फिर क्या था, ये टिप्पणी स्टंप कैमरे से ऑन एयर आ गई और मच गया बवाल। हालांकि फेलुकवायो और रेसी ने जुझारू पारी खेलकर 127 रनों की साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख