Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

9 साल पहले T20I में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन को अब मिली World Cup में जगह

हमें फॉलो करें Sanju Samson

WD Sports Desk

, मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (17:18 IST)
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया ।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अहमदाबाद में सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठक के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की घोषणा की।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ सैमसन के चयन पर ज्यादा बहस नहीं हुई लेकिन हार्दिक को टीम में रखने पर काफी बहस हुई। रिंकू बदकिस्मत रहा। रिंकू, दुबे और हार्दिक के बीच में से चयन होना था।’’

सैमसन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिये बतौर बल्लेबाज और कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया । उन्होंने चयन की दौड़ में केएल राहुल और ईशान किशन को पछाड़ा।

आईपीएल में बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे सैमसन ने लोकेश राहुल और इशान किशन को पछाड़ते हुए ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह बनाई।यह पहला मौका होगा जब संजू सैमसन भारतीय टीम की ओर से कोई आईसीसी ट्रॉफी खेलेंगे। आईपीएल में उनके बल्ले से गजब के प्रदर्शन को चयन समिति ज्यादा देर तक नजरअंदाज नहीं कर सकी।अब देखना यह है कि टीम प्रबंधन सैमसन का इस्तेमाल कैसे करता है जो रॉयल्स के लिये शीर्षक्रम में खेलते हैं।

9 साल पहले हुआ था डेब्यू फिर भी खेले हैं मुट्ठी भर मैच

किशोरावस्था में ही अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले सैमसन ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन तब से केरल के इस क्रिकेटर ने अब तक सिर्फ 16 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं।25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संजू सैमसन ने 18.7 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं।

सैमसन पिछले कुछ सालों में आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के दौरे पर जाने वाली दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में जगह मिली इस कारण टी-20 की संख्या दोहरे अंक में गई, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल होने के कारण वनडे की संख्या भी साल 2023 में दोहरे अंक में पहुंची। वहीं साल 2021 में श्रीलंका से खेले गए 3 वनडे और टी-20 भी इसमें शामिल हैं।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I World Cup में विकेटकीपर ऋषभ पंत और विराट कोहली की हुई वापसी