ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने भारतीय टीम को दी यह सलाह

WD Sports Desk
गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (11:43 IST)
Border Gavaskar Trophy India vs Australia : विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने बुधवार को कहा कि भारत के ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो दौरों पर मिली जीत और हाल ही में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से मिली निराशाजनक हार को भूलना होगा ताकि टीम खुद को ऑस्ट्रेलिया में विजयी होने का मौका दे सके।
 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी लेकिन उसे घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड से 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए उसकी योजनाएं भी गड़बड़ा गई हैं।
 
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों के दौरे के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी। वहीं चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष पाटिल ने भरोसा जताया कि टीम इतनी अच्छी है कि वह इन झटकों से नहीं घबराएगी।

ALSO READ: ग्लेन मैक्सवेल ने रिटेन नहीं करने के पीछे के कारणों के लिए RCB की सराहना की
UNI

 
पाटिल ने अपनी किताब ‘बियॉन्ड बाउंड्रीज’ के विमोचन के दौरान यहां मीडिया से कहा, ‘‘उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर ही खेलना है। उन्हें यह भूलना होगा कि पिछली बार वहां क्या हुआ था। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में जो हुआ उसे भी भूलना होगा और आगे देखना होगा। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप जीतने से पहले हमने सभी अभ्यास मैच गंवा दिए थे। इसलिए उन्हें याद रखना चाहिए। आपको सकारात्मक सोचना होगा और सकारात्मक तरीके से खेलना होगा, तभी आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। ’’

ALSO READ: गोल्ड जीतने वाली महिला निकली पुरुष, Imane Khelif को लेकर सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
पाटिल ने कहा, ‘‘अगर आप रक्षात्मक क्रिकेट खेलते हैं और जीतने के बारे में सोचते हैं तो ऐसा नहीं होने वाला है।’’
 
हालांकि पाटिल ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली श्रृंखला में वाइटवॉश भारतीय क्रिकेट के लिए एक चेतावनी है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘श्रृंखला में यह हार एक चेतावनी की तरह थी। ऐसा नहीं है कि हमारी टीम खराब खेल रही है। कुछ महीने पहले उन्होंने टी20 विश्व कप जीता था। हमारी टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी हैं, निश्चित रूप से वे वापसी करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इस हार से बहुत कुछ सीखा होगा।’’  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

अब भारत को हल्के में नहीं लेंगे, ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने दिया बयान

BGT में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने की अश्विन की तारीफ, कहा उनसे काफी कुछ सीखा

ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर कड़ी है Debut करने वाला सलामी बल्लेबाज (Video)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले पर हैरान माइकल वॉन

WTC Final 2023 में रन बनाने वाला कीपर कंगारू भी है भारत के लिए बड़ा खतरा

अगला लेख
More