Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

हमें फॉलो करें नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

कृति शर्मा

, सोमवार, 20 मई 2024 (18:15 IST)
(Image Source : X/ Sachin Tendulkar)

Loksabha Elections : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान आज हो रहे मतदान में तमाम खिलाड़ी और बॉलीवुड स्टार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने मतदान केंद्र पहुंचे। क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी इस दौरान अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ वोट डालने आए। तेंदुलकर को  में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग (EC) के 'राष्ट्रीय प्रतीक' (National Icon) के रूप में मान्यता दी गई है। 
 
 
इस दौरान सचिन ने मीडिया से भी बात की जिसमे उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, मैं भारतीय चुनाव आयोग (ECI) का नेशनल आइकन हूं तो मैं चुनावी प्रक्रिया में मतदाता जागरूकता बढ़ाने और वोट की अहमियत समझाने के लिए इसमें शामिल था. बतौर भारतीय मुझे ऐसा करने पर गर्व है. मैं कहना चाहूंगा कि समस्याएं इसलिए होती हैं, क्योंकि एक तो आप बिना सोचे-समझे काम करते हैं और दूसरा आप सिर्फ सोचते रहते हैं लेकिन काम नहीं करते. मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि वे अपना वोट डालें. यह हमारे देश के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.' 


 
सूत्रों के अनुसार, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा, पोस्ट-ग्रेजुएशन समारोह के कारण मुंबई नहीं आ सकीं।
 
 
सचिन तेंदुलकर के अलावा मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर वोट डाला और लोगों से भी मतदान करने की अपील की।


अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, हाल ही में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के आखिरी मैच में उन्हें टीम में रखा गया था लेकिन चोट के कारण वह ओवर छोड़कर चले गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल