Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू ने हथिया ली ऑरेंज और पर्पल कैप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli

WD News Desk

, सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (16:00 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2025) के संस्करण आगे बढ़ने के साथ-साथ ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ भी बेहद दिलचस्प होती जा रही है अभी आरसीबी के खिलाड़ियों के सिर पद यह दोनों कैप सजी हुई है।

रविवार को खेले गये डबल हेडर मुकाबले के बाद लिस्ट पूरी तरह से बदल चुकी है। जहां मुंबई और लखनऊ के मैच के दौरान पहले ऑरेंज कैप सूर्यकुमार के सिर पर सजी थी। वहीं, दिल्ली और बेंगलुरु का मैच खत्म होने के साथ ऑरेंज कैप पर विराट कोहली के पास पहुंच गई। वहीं पर्पल कैप की बात की जाये तो इस पर भी आरसीबी के खिलाड़ी का ही कब्जा बरकरार है। आरसीबी के जोश हेजलवुड अभी तक सबसे अधिक 18 विकेटों के साथ इस सूची पर शीर्ष पर बने हुए हैं।
Virat Kohli

आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली दस मैचों में 443 रन बनाकर ऑरेंज कैप उनकी सिर पर सजी हुई है। जबकि मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 10 मैचों में 427 रन के साथ दूसरे पर, गुजरात जॉइंटस के बी साई सुदर्शन आठ मैचों में 417 बनाकर तीसरे स्थान पर, दस मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन 404 के साथ चौथे और लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श नौ मैचों में 378 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
पर्पल कैप पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज का दबदबा है। जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिन्होंने 16 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद नौ मैचों में 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर, एसआरएच के हर्षल पटेल आठ मैचों में 13 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर आरसीबी के क्रुणाल पांड्या हैं, जिन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RR vs GT : रॉयल्स के खिलाफ टाइटंस की कोशिश टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने की, ऐसी बनाए अपनी Fantasy 11