Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ODI cricket: टेलर और निकोल्स के शतकों से न्यूजीलैंड ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ

हमें फॉलो करें ODI cricket: टेलर और निकोल्स के शतकों से न्यूजीलैंड ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ
, मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (15:05 IST)
नेल्सन। अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर (137) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 124) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे एकदिवसीय मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका को 115 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की।
 
 
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में चार विकेट पर 364 रन बनाए जो नेल्सन के सैक्सटन ओवल मैदान में नया रिकॉर्ड है। श्रीलंका की टीम 41.4 ओवर में 249 रन पर आउट हो गई। 
 
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर तक में टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो का विकेट गंवा दिया। यह दोनों विकेट श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा (93 रन पर तीन विकेट) ने लिए। 
 
इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (55) ने टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। विलियमसन के आउट होने के बाद टेलर और निकोल्स ने आतिशी बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। 
 
टेलर ने 131 गेंद की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगए। निकोल्स ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 80 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन निरोशन डिक्वेला (46), धनंजय डिसिल्वा (36) और कुशल परेरा (43) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। कुशल मेंडिस बिना स्ट्राइक मिले ही रन आउट हो गए। 
 
पिछले मैच में आतिशी शतकीय पारी खेलने वाले तिसारा परेरा ने हालांकि टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होते ही पारी लड़खड़ा गई। परेरा ने 63 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन बनाए। उन्होंने छठे विकेट के लिए धनुष्का गुणतिलका (31) के साथ 101 रन की साझेदारी की। लॉकी फर्ग्यूशन (40 रन पर चार विकेट) की गेंद पर गुप्टिल ने एक हाथ से शानदार कैच लेकर तिसारा परेरा की पारी का अंत किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राफेल नडाल ने सिडनी में मैच के बाद कहा, अब दर्द नहीं, स्‍वस्‍थ हूं...