रोहित को ऑस्ट्रेलिया में सफलता के लिए पहले आधे घंटे सावधानी बरतनी होगी: नासिर हुसैन

Webdunia
शुक्रवार, 19 जून 2020 (19:28 IST)
कोलकाता। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इस साल के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते है बशर्ते पहले आधे घंटे सावधानी से बल्लेबाजी करें। 
 
रोहित ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में तीन शतक लगाए थे जिसमें एक दोहरा शतक शामिल था। इसके बाद वह चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे उनके लिए इस प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कड़ी चुनौती पेश करेगा। 
 
हुसैन ने सोनी टेन चैनल के कार्यक्रम ‘पिट स्टॉप’ से कहा, ‘अगर रोहित शर्मा टेस्ट मैच के सलामी बल्लेबाज नहीं हैं, तो मैं शायद एक अलग खेल देखूंगा। आप अगर मौजूदा दौर के क्रिकेटरों से उनके पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछेंगे तो उनमें से कई रोहित शर्मा का नाम लेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘इस दौर के खिलाड़ी रोहित की बल्लेबाजी देखकर कहते है कि इसके पास शॉट लगाने के लिए काफी समय होता है।’ एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके रोहित ने अब तक सिर्फ 32 टेस्ट खेले है। 
 
हुसैन ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर क्रीज पर समय बिताना होता है, यहां तकनीक की भी जरूरत होती है। आपको अपने ऑफ स्टंप का वैसे ध्यान रखना होता है जैसे विराट कोहली ने इंग्लैंड के पिछले दौरे पर जेम्स एंडरसन के खिलाफ किया था। इससे वह इंग्लैंड के पहले के दौरे की असफलता से उबरने में सफल रहे थे, यह टेस्ट क्रिकेटर की पहचान है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम जब विदेशी दौरे पर जाए और गेंद स्विंग हो तो रोहित को भी ऐसा ही करना होगा। उसे सिर्फ आधा घंटा बिताना है और गेंदबाज से कहना है कि मैं अगले आधे घंटे तक स्लिप में खड़े खिलाड़ी की भूमिका को खत्म कर दूंगा।’ भारतीय टीम को इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलने है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत (Video)

जब गंभीर ने ‘हनुमान चालीसा’ पढी और कोहली ने ‘ओम नम: शिवाय’ जपा (Video)

अचानक से आकर LLC जैसी लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते : रैना

तीखी बहस पर विराम: कोहली और गंभीर के टेस्ट प्रेम, आक्रामकता की जरूरत पर समान विचार

क्या पाकिस्तान जैसी जीत बांग्लादेश को भारत में मिलेगी, कप्तान ने यह कहा

अगला लेख
More