डरबन। भारतीय सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा ने अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए शुक्रवार को उम्मीद जताई कि ये युवा खिलाड़ी ट्रॉफी घर लाने में कामयाब होंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें रोहित भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपनी शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। फाइनल शनिवार को खेला जाना है।
रोहित 2006 में भारतीय अंडर-19 का हिस्सा थे, जिसने विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। रोहित ने कहा, हम टेस्ट सीरीज के दौरान उनके प्रदर्शन पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली और हमारा मानना है कि इस टीम में कुछ खास है।
भारतीय उपकप्तान ने 'गुरु' राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन वाली युवा ब्रिगेड की तारीफ करते हुए कहा, राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए हम जानते हैं कि ये खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जो भी मैच खेले उसमें अपने विरोधियों को करारी शिकस्त दी। उनकी तेज गेंदबाजी वास्तव में प्रभावशाली है और हर कोई उनकी गेंदबाजी के बारे में बात कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि वे फाइनल में भी ऐसा प्रदर्शन करेंगे। (वार्ता)