Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

WTC Final के बाद रोहित शर्मा ने ODI World Cup से पहले टीम को दी यह नसीहत

हमें फॉलो करें WTC Final के बाद रोहित शर्मा ने ODI World Cup से पहले टीम को दी यह नसीहत
, बुधवार, 14 जून 2023 (14:41 IST)
WTC Final आईसीसी फाइनल में एक और नाकामी के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये अलग तरीके से सोचकर रणनीति बनानी होगी।

पिछले दस साल में आईसीसी टूर्नामेंटों में नॉकआउट चरण में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाने का दुख भारतीय टीम को भी है।भारत ने आखिरी विश्व कप 12 साल पहले जीता था और इस बार भी भारत में हो रहे टूर्नामेंट में अपेक्षाओं का भारी दबाव रहेगा।

हर खिलाड़ी को खुलकर खेलने की सलाह

रोहित ने कहा ,‘‘ अक्टूबर में जब विश्व कप होगा तो हम अलग तरह से खेलने की कोशिश करेंगे। हम लोगों को आजादी देंगे और यह नहीं सोचेंगे कि अमुक मैच जीतना है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हम यह सोचते रहे हैं कि यह मैच महत्वपूर्ण है, यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है और चीजें अनुकूल हो नहीं पा रही हैं। अब हमें अलग तरह से सोचना और रणनीति बनानी होगी। हमारा संदेश और फोकस कुछ अलग करने पर होना चाहिये।’’

रोहित ने कहा कि टीम को भारत में विश्व कप के दौरान बनने वाली हाइप से निपटना होगा।उन्होंने कहा ,‘‘ हमने लड़कों से खुलकर खेलने के लिये कहा है। यह सीधा संदेश है। टेस्ट क्रिकेट हो, टी20 या वनडे , हम दबाव में खेलना नहीं चाहते।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप देखें तो गिल और मैने जिस तरह दूसरी पारी में शुरूआत की थी, हमारा लक्ष्य उन पर दबाव बनाने का था। यही वजह है कि हमने दस ओवर में 60 रन बनाये थे। इस तरह की मानसिकता से खेलने पर हालांकि आउट होने के जोखिम भी रहते हैं।’’
webdunia

आक्रामकता को एकाग्रता भंग करना ना मानें

भारतीय कप्तान ने कहा ,‘‘ इसके बाद लोग कहते हैं कि एकाग्रता भंग हो गई। ऐसा नहीं है। बात बस इतनी है कि हम अलग तरह से खेलना चाहते हैं। हमने इतने आईसीसी टूर्नामेंट खेले लेकिन जीत नहीं सके। हमारा प्रयास अलग तरह से खेलने का रहेगा।’’

डब्ल्यूटीसी चक्र पूरा होने के बाद टीम में बदलाव की बातें होने लगेंगी। कई खिलाड़ी 30 पार हो चुके हैं और अगले चक्र में कुछ कठिन फैसले लेने होंगे।

अगले चक्र के लिये टीम तैयार करने के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा ,‘‘ किसी भी टूर्नामेंट में आप यही सोचते हैं कि अच्छा कैसे कर सकेंगे। अभी यह मैच खत्म हुआ है और हमने अभी भविष्य के बारे में नहीं सोचा है। बातें होंगी लेकिन हमे देखना है कि क्या जरूरत है और टीम के लिये क्या सही है।’’

रोहित, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल दोनों पारियों में नहीं चल सके।

इस बारे में कप्तान ने कहा ,‘ हम दो फाइनल खेल चुके हैं। उन्हें यह नहीं सिखाया जा सकता कि बल्लेबाजी कैसे करनी है। यह खुद को तैयार करने और रणनीति पर अमल करने की बात है। हमारे सीनियर बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर हम पिछली बार यहां अच्छा कर सके थे।’’

कैमरन ग्रीन द्वारा लिये गए शुभमन गिल के विवादित कैच पर उन्होंने कहा ,‘‘ मैं निराश हुआ था। तीसरे अंपायर को कुछ रिप्ले और देखने चाहिये थे। फाइनल जैसे मैच में और इतने महत्वपूर्ण मुकाम पर सौ फीसदी तसल्ली होना जरूरी है। आईपीएल में 10 अलग अलग एंगल होते हैं लेकिन यहां एक या दो कैमरा एंगल ही दिखाये गए थे ।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केन विलियमसन के बाद अब न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर भी नहीं खेल पाएगा वनडे विश्वकप