रांची। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने शतक पूरा किया था। रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं। रोहित शर्मा 212 रन बनाकर रबाडा के शिकार बने। रबाडा ने उन्हें लुंगी के हाथों कैच आउट करवाया। इस समय भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 370 रन था।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर पहली सीरीज खेल रहे रोहित ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 176 रन बनाए थे, लेकिन उस समय वे दोहरे शतक से चूक गए थे। रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छक्के के साथ दोहरा शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
करना पड़ा 40 मिनट का इंतजार : दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के बल्ले से 127 रन निकले थे। हालांकि रोहित शर्मा को अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए 40 मिनट का इंतजार करना पड़ा। जब वे 199 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी लंच हो गया। इसके बाद लंच ब्रेक से लौटने के बाद पहले ओवर में उन्होंने सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
दूसरे सेशन का पहला ओवर लुंगी एंगिडी ने मेडन करवाया। रबाडा का दूसरा ओवर भी मेडन रहा। तीसरे ओवर में लुंगी एंगिडी की पहली गेंद को रोहित ने डीप मिड विकेट के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचाकर अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया।