Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

KKR में कितना है दम, रहाणे की टीम क्या जीत सकती है लगातार दूसरा खिताब

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2025

WD Sports Desk

, सोमवार, 17 मार्च 2025 (13:45 IST)
आईपीएल 2024 चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 2025 के सीजन में अपने खिताब की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।  टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और युवा सितारों का बेहतरीन संतुलन है। आइए डालते हैं टीम की ताकत और कमजोरियों पर एक  नजर।

टीम की ताकत

धाकड़ स्पिन आक्रमण: KKR का स्पिन डिपार्टमेंट लीग का सबसे मजबूत माना जाता है। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की अनुभवी जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखती है। इसके अलावा, मोईन अली, मयंक मार्कंडे और  अनुकूल रॉय जैसे विकल्प टीम के स्पिन अटैक को और मजबूत बनाते हैं।

हरफनमौला खिलाड़ियों की मौजूदगी: आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर जैसे धाकड़ ऑलराउंडर KKR की सबसे बड़ी ताकत हैं। ये  खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से गेम बदलने की क्षमता रखते हैं। टीम के पास रोवमैन पॉवेल और मोईन अली के रूप में  अतिरिक्त ऑलराउंडर्स भी हैं, जो टीम को ज्यादा बैलेंस्ड बनाते हैं।
IPL 2025

रहाणे की कप्तानी: अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाकर टीम ने चौंकाया है। रहाणे अपने शांत स्वभाव और बेहतरीन  लीडरशिप स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।  ऐसे में उनकी कप्तानी KKR के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है, हालांकि बतौर बल्लेबाज रहाणे का प्रदर्शन आईपीएल  में बहुत अच्छा नहीं है। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में KKR अपनी पारंपरिक रणनीति को आधुनिक टी20 क्रिकेट के अनुसार ढाल  सकता है। उनकी कप्तानी से टीम को एक नई दिशा मिल सकती है और युवा खिलाड़ियों को भी विकसित होने का मौका  मिलेगा।


कमजोरियां

मिडिल ऑर्डर की अस्थिरता: जहां KKR की टॉप ऑर्डर बैटिंग मजबूत नजर आती है, वहीं मिडिल ऑर्डर में निरंतरता की कमी  एक बड़ी समस्या हो सकती है। मनीष पांडे और अजिंक्य रहाणे का हालिया फॉर्म उतना प्रभावी नहीं रहा है, जिससे रिंकू सिंह  जैसे युवा खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव आ सकता है। हालांकि युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने अपनी IPL डेब्यू पारी में 27  गेंदों पर 54 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था। अगर उन्हें लगातार मौके दिए जाएं, तो वे KKR की बल्लेबाजी को और  मजबूती दे सकते हैं।
IPL 2025

गति आक्रमण में अनुभव की कमी: KKR का तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। अनरिच नॉर्खिया और  स्पेंसर जॉनसन जैसे गेंदबाजों ने पिछले सीजन में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा। इसके अलावा, भारतीय तेज गेंदबाजों में भी ज्यादा  अनुभव नहीं है, जो बड़े मैचों में टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है।

लीडरशिप में अस्थिरता: श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर ने KKR को बतौर कप्तान एक स्थिरता दी थी, लेकिन अब ऐसी बात  नजर नहीं आ रही है। रहाणे के सामने खुद को टीम में बनाए रखने का सबसे बड़ा चैलेंज है। हालांकि अजिंक्य रहाणे एक  अनुभवी कप्तान हैं, लेकिन उनके अलावा टीम में कोई बड़ा लीडरशिप विकल्प नहीं है। हाई-प्रेशर गेम्स में यह टीम के लिए  नुकसानदायक साबित हो सकता है।

क्या KKR 2025 में खिताब बचा पाएगा?

KKR की टीम संतुलित नजर आ रही है, खासतौर पर उनका स्पिन डिपार्टमेंट और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की मौजूदगी उन्हें  खिताब का प्रबल दावेदार बनाती है। हालांकि, टीम को अपने मिडिल ऑर्डर की कमजोरियों और पेस अटैक की चुनौतियों को दूर  करना होगा। अगर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी टीम को सही दिशा में ले जाती है, तो KKR के पास लगातार दूसरी बार चैंपियन  बनने का शानदार मौका होगा।
IPL 2025

KKR का IPL 2025 स्क्वाड

बल्लेबाज: रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, लवनीत सिसोदिया

हरफनमौला खिलाड़ी: आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय

गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, अनरिच नॉर्खिया, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मयंक मार्कंडे, रामंदीप सिंह

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली ने दौरों पर परिवार के साथ रहने की वकालत की, कमरे में जाकर अकेले बैठना नहीं चाहता