दक्षिण के रविचंद्रन अश्विन बने पंजाब के कप्तान

Webdunia
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (00:18 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने लीग के 11वें संस्करण के लिए स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। पंजाब टीम के मेंटर और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सोमवार को इसकी जानकारी दी।


पंजाब के नए कप्तान बने अश्विन ने कहा, मैंने पहले भी कई चुनौतियों का सामना किया है और मुझे विश्वास है कि मैं इस नई चुनौती का भी आनंद उठाऊंगा। भारत की वनडे और टी-20 टीमों से लंबे समय से बाहर चल रहे तमिलनाडु के अश्विन आईपीएल में आठ साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले थे।

चेन्नई के निलंबन के बाद वे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले थे। अश्विन चोट के कारण आईपीएल के पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे। 31 वर्षीय अश्विन ने भारत के लिए आखिरी वनडे 30 जून 2017 को और आखिरी टी-20 नौ जुलाई 2017 को खेला था। उसके बाद से वे भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं हैं।

चेन्नई ने दो साल का निलंबन समाप्त होने के बाद वापसी करते हुए अश्विन को रिटेन नहीं किया था। आईपीएल की बेंगलुरु में हुई नीलामी में पंजाब ने इस दिग्गज ऑफ स्पिनर को 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। प्रीति जिंटा की पंजाब टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रिटेन किया था जिन्हें रिटेनशन नीति के तहत 12.5 करोड़ रुपए मिलने हैं।

पंजाब की टीम में दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह, कैरेबियाई तूफान क्रिस गेल, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर शामिल हैं, लेकिन कप्तानी के लिए सहवाग ने अश्विन पर मोहर लगाई। अश्विन 196 टी-20 मैचों में 23.51 के औसत से 200 विकेट ले चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठ रन पर चार विकेट है। उन्होंने टी-20 में 485 रन भी बनाए हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

अगला लेख
More