Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डेब्यू पर जीरो से हीरो बने रवि विश्नोई, 1 ओवर में ही चटकाए 2 विकेट

हमें फॉलो करें डेब्यू पर जीरो से हीरो बने रवि विश्नोई, 1 ओवर में ही चटकाए 2 विकेट
, बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (21:48 IST)
कोलकाता के इडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने लेग स्पिनर रवि विश्नोई को टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका दिया। रवि विश्नोई को गेंद उनके वरिष्ठ गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने थमाई।
हालांकि रवि विश्नोई के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब वह मैदान में मौजूद थे तो 8 रन पर खेल रहे इंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन का कैच लेकर उन्होंने अपना पैर रस्सी पर रख दिया जिससे उनको छक्का तो मिला ही सही लेकिन जीवनदान भी मिल गया जिसे अंत तक पूरन ने अर्धशतक जड़कर खूब भुनाया।
webdunia

हालांकि जब वह गेंदबाजी पर आए तो उन्होंने अपने दूसरे ओवर में लगातार 2 विकेट चटकाकर मैच की सूरत पलट गई। विश्नोई ने रॉस्टन चेस (4) को पगबाधा करके अपना पहला विकेट लिया। इसके 2 गेंद बाद उन्होंने रोमवैन पॉवेल (2) को मिड विकेट पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया।
रवि विश्नोई ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इसमें से 12 रन अंतिम ओवर में आए, जिसमें से एक ओवर थ्रो का चौका था। इस अंतिम ओवर में उनके पास कीरन पोलार्ड को आउट करने का भी मौका था लेकिन पगबाधा के रिव्यू के बाद  बॉल ट्रैकिंग में अंपायर्स कॉल बताया गया। अपने स्पैल में उन्होंने 17 डॉट गेंदे डाली।

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और पहला टी20 खेल रहे रवि बिश्नोई ने तीन विकेट निकालकर वेस्टइंडीज के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी लेकिन पूरन ने आखिरी पांच ओवर में 61 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया ।फिट होकर लौटे कीरोन पोलार्ड ने 19 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाये ।वह फिटनेस कारणों से आखिरी दो वनडे नहीं खेल सके थे।


भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में ब्रेंडन किंग (4) को आउट किया । काइल मायर्स ने पूरन के साथ पारी को संभाला और स्कोर एक विकेट पर 44 रन तक ले गए। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे अनुभवी स्पिनर चहल को गेंद सौंपी। चहल ने मायर्स को आउट किया जिन्होंने डीआरएस भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में ही रहा।
webdunia

आईपीएल में महंगे दाम पर बिके विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 63 रन की आक्रामक पारी खेलकर वेस्टइंडीज को संकट से निकालते हुए भारत के खिलाफ बुधवार को पहले टी20 मैच में सात विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया।

पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा। उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाये।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहला टी20I: भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 157 रनों पर रोका