Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फिर टूटेगा गाबा का घमंड, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लगाएगी हैट्रिक, पूर्व कोच शास्त्री का दावा

हमें फॉलो करें फिर टूटेगा गाबा का घमंड, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लगाएगी हैट्रिक, पूर्व कोच शास्त्री का दावा

WD Sports Desk

, बुधवार, 14 अगस्त 2024 (16:35 IST)
पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को लगता है कि भारत अपने बेहतरीन गेंदबाजी स्तर तथा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को देखते हुए आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखलाओं की जीत की हैट्रिक लगाने में सक्षम है।भारत ने आस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट श्रृंखला जीतकर प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी पर कब्जा बना रखा है जबकि आस्ट्रेलिया ने 2015 के शुरु में घरेलू श्रृंखला में 2-0 से जीत हासिल की थी।

शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह फिट हैं, मोहम्मद शमी फिट हैं, आपके पास मोहम्मद सिराज भी है। आपके पास रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी और कुछ अच्छी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ भी है। इस श्रृंखला के शुरु होने के लिए बेताब हैं और मुझे लगता है कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में श्रृंखलाओं की जीत की हैट्रिक लगा सकती है। ’’
webdunia

आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने हाल में भविष्यवाणी की थी कि उनका देश यह श्रृंखला 3-1 से जीतेगा लेकिन शास्त्री ने कहा कि भारतीय गेंदबाज अपना काम बखूबी कर सकते हैं बशर्ते उनके बल्लेबाज चुनौती के लिए तैयार रहें।

शास्त्री ने कहा, ‘‘यह एक बेहतरीन श्रृंखला होने जा रही है और भारत के पास हैट्रिक बनाने का पूरा मौका है क्योंकि उनके गेंदबाज फिट हैं और अगर वे अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर हरा सकते हैं। ’’

भारत इस साल आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसकी शुरूआत पर्थ में टेस्ट मैच से होगी।
पैट कमिंस की अगुआई वाली आस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल ‘द ओवल’ में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान रोहित शर्मा की टीम से बदला लेने के बाद इस श्रृंखला के लिए उत्साहित है और शास्त्री को लगता है कि घरेलू टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर हासिल करने के लिए बेताब होगी।उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। ’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौतम गंभीर की डिमांड हुई पूरी, यह दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बना भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच