Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रवि शास्त्री ने विराट कोहली पर अत्यंत निर्भरता से किया इंकार, कहा- टीम किसी एक खिलाड़ी पर आश्रित नहीं

हमें फॉलो करें रवि शास्त्री ने विराट कोहली पर अत्यंत निर्भरता से किया इंकार, कहा- टीम किसी एक खिलाड़ी पर आश्रित नहीं
, गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (18:22 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने विश्व कप जीतने के लिए कप्तान विराट कोहली पर अत्यंत निर्भरता से इंकार करते हुए कहा है कि पिछले 5 वर्षों के प्रदर्शन से स्पष्ट है कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर आश्रित नहीं रही है।
 
शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम को आगे ले जाने के लिए अकेले विराट पर दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि आप पिछले 5 वर्षों को देखें तो टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हमेशा शीर्ष 2 या 3 पायदान पर रही है। पिछले 5 वर्षों में हमारी टीम नंबर 1 टेस्ट टीम बनी और ट्वंटी-20 में शीर्ष 3 में रही। इस पायदान तक पहुंचने के लिए आप किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते हैं।
 
भारतीय कोच ने दुबई में एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा कि हमारी टीम का रिकॉर्ड निरंतर रहा है और आपको इस लय को बनाए रखने के लिए उसी तरह के खिलाड़ियों की जरूरत होती है। इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। भारतीय टीम 30 मई से आईसीसी विश्व कप में विराट की कप्तानी में उतरेगी, जो टीम के स्टार बल्लेबाज भी हैं।
 
शास्त्री ने साथ ही विश्व कप में 15 सदस्यीय के बजाय 16 सदस्यीय टीम होने की भी वकालत की। उन्होंने टीम चयन को लेकर कहा कि मैं कभी भी चयन में हस्तक्षेप नहीं करता। यदि मेरी कोई सोच होती है तो हम कप्तान को बताते हैं। जब आपको 15 खिलाड़ी ही चुनने हैं तो किसी को बाहर तो करना पड़ेगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं तो 16 खिलाड़ियों का चयन करता। हमने यह काफी पहले आईसीसी से भी कहा था कि 15 के बजाय 16 सदस्यीय टीम होनी चाहिए।
 
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि जिन खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि मौका कभी भी मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जो टीम में जगह नहीं बना पाए हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। यह हैरान करने वाला खेल है जहां कभी भी मौका मिल सकता है। कुछ खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं तो आपको कभी भी टीम में जगह मिल सकती है।
 
अंबाटी रायुडू, ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में नहीं चुने जाने पर मचे बवाल के बीच बीसीसीआई ने इन तीनों ही खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए वैकल्पिक खिलाड़ी चुनकर एक उम्मीद बंधा दी है। वहीं भारतीय टीम के नंबर 4 पायदान को लेकर उन्होंने माना कि यहां किसी को भी मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि यह क्रम सबके लिए खुला है। परिस्थितियों के हिसाब से किसी को भी मौका मिल सकता है। शीर्ष 3 के बाद यह बहुत लचीला नंबर है।
 
विश्व कप में पसंदीदा टीम को लेकर उन्होंने इंग्लैंड को चुना। कोच ने कहा कि इंग्लैंड की टीम पिछले 2 वर्षों में सबसे अधिक लयबद्ध तरीके से खेलती रही है। उनकी टीम में बहुआयामी प्रतिभा के खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी गहराई है और वे अपने घर में भी खेल रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करुणारत्ने को आईसीसी वनडे विश्व कप में मिली कप्तानी, मलिंगा से लिया नेतृत्व का जिम्मा वापस