काबुल। अफगानिस्तान के आईसीसी विश्व कप में अपने सभी 9 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कप्तानी में परिवर्तन करते हुए युवा लेग स्पिनर राशिद खान को खेल के तीनों प्रारुप में टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है।
विश्व कप से पहले कप्तानी से हटाए गए असगर अफगान को उपकप्तान बनाया गया है। एसीबी ने विश्व कप से पहले अफगान को सभी प्रारूपों में कप्तान पद से हटा दिया था और उनकी जगह गुलबदीन नायब को वनडे, राशिद को ट्वंटी-20 और रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था।
लेकिन विश्व कप के बाद एसीबी ने तीनों टीमों की कमान राशिद को सौंप दी है। अफगानिस्तान का विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और उसने अपने सभी 9 मैच हारे थे। कप्तान नायब का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से औसत दर्जे का रहा था।
राशिद अब सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे और बांग्लादेश तथा जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज में भी कप्तानी संभालेंगे।
फिर वे वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज भारत के लखनऊ में खेलेंगे जिसमें 3 ट्वंटी-20, 3 वनडे और एकमात्र टेस्ट होगा। यह सीरीज 5 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगी।