रणजी ट्रॉफी : विदर्भ फाइनल में पहुंचने से तीन विकेट दूर

Webdunia
बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (20:34 IST)
कोलकाता। रजनीश गुरबानी (35 रन पर चार विकेट) की गेंदबाजी से विदर्भ ने अनुभवी कर्नाटक के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के चौथे दिन बुधवार को 111 रन पर सात विकेट निकाल लिए और अब वह पहली बार फाइनल में पहुंच इतिहास रचने से केवल तीन विकेट ही दूर है।
 
खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल जल्द रोक देना पड़ा नहीं तो संभवत: इसी दिन मैच का फैसला होना तय था। स्टम्प्स तक कर्नाटक की टीम 43 ओवर में 111 रन बनाकर सात विकेट गंवा चुकी है और जीत से वह अभी भी 87 रन दूर है, जबकि उसके अभी केवल तीन विकेट ही शेष हैं। कप्तान विनय कुमार 29 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्कों की मदद से 19 तथा एस गोपाल 10 गेंदों पर एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
 
कर्नाटक के लिए दूसरी पारी में करुण नायर ने 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन, ओपनर रविकुमार समर्थ ने 65 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 24 तथा विकेटकीपर जीएम गौतम ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से 24 रन का योगदान दिया। विदर्भ के लिए रजनीश गुरबानी ने 35 रन पर चार विकेट, एसएस नेरल ने 37 रन पर दो विकेट और उमेश यादव 32 रन पर एक विकेट हासिल कर चुके हैं। 
 
इससे पहले विदर्भ ने मैच के चौथे दिन चार विकेट पर 195 रन से आगे खेलते हुए 313 रन बनाकर कर्नाटक को जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य दिया। विदर्भ के लिए गणेश सतीश ने 168 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए।
 
इसके अलावा आदित्य सरवर्ते ने 92 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 55, अपूर्व वानखेडे ने 48 गेंदों में नौ चौकों की सहायता से 49 और वसीम जाफर 48 गेंदों पर पांच चौंकों की बदौलत 33 रन का योगदान दिया। कर्नाटक के लिए कप्तान आर विनय कुमार और स्टुअर्ट बिन्नी ने तीन-तीन विकेट, श्रीनाथ अरविंद ने 56 रन पर दो विकेट और अभिमन्यु मिथुन तथा एस गोपाल ने एक-एक विकेट लिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

3 साल बाद वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाकर कहा, घरेलू क्रिकेट में खेलने से मिली मदद

विराट को लेकर गौतम ने पोंटिंग को सुनाई खरी खोटी, बोले ऑस्ट्रेलिया पर ध्यान दें

बुमराह के लिए कप्तानी शायद सबसे मुश्किल काम है: पोंटिंग

राष्ट्रीय स्तर का शॉट-पुट खिलाड़ी भोपाल में मृत पाया गया

पाकिस्तान जाने से भारत के इंकार के बाद PCB प्रमुख नकवी सरकारी अधिकारियों के संपर्क में

अगला लेख
More