Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मिलिंद, सारंग के दम पर ओएनजीसी फाइनल में

हमें फॉलो करें मिलिंद, सारंग के दम पर ओएनजीसी फाइनल में
नई दिल्ली , गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (16:46 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली ने रणजी खिलाड़ी मिलिंद कुमार (84 रन) के अर्द्धशतक और मध्यम तेज गति के गेंदबाज सारंग रावत  (तीन विकेट) और बॉबी यादव (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते ओएनजीसी ने अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मुक़ाबले में डिफेंस अकाउंट्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को मात्र तीन रनों से हराकर चार वर्षों के अंतराल के बाद फाइनल में प्रवेश कर लिया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए ओएनजीसी की टीम 34.2 ओवर में 201 रन ही बना सकी। जवाब में डिफेंस अकाउंट्स की टीम 39.5 ओवर में 198 रनों पर सिमट गई। मुख्य अतिथि अमित शर्मा से बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलिंद कुमार को प्रदान किया।

ओएनजीसी के चार खिलाड़ी सस्ते में आउट हुए लेकिन मिलिंद कुमार ने मयंक रावत (21) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 46 रन और मिलिंद ने सौरभ कुमार (32) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए न केवल 78 रनों की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार भी पहुंचा दिया। ओएनजीसी की पारी में तीन खिलाड़ी रन आउट भी हुए।

डिफेंस की ओर से कुलदीप यादव ने 26 रन पर दो विकेट, चरणजीतसिंह ने 55 रन पर दो विकेट और प्रिंस यादव ने 55 रन देकर दो विकेट लिए। जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य डिफेंस अकाउंट्स स्पोर्ट्स बोर्ड के लिए उस समय नामुमकिन-सा लगने लगा जब सारंग रावत और बॉबी यादव की घातक गेंदबाजी के चलते डिफेंस के सात खिलाड़ी 19 ओवर में 85 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद मुर्तज़ा अली (57) ने चरणजीतसिंह (44) के साथ मिलकर न केवल 78 रनों की साझेदारी बल्कि ओएनजीसी के खेमें में खलबली भी मचा दी। अंतिम ओवर में डिफेंस को 14 रनों की दरकार थी लेकिन सुमित नरवाल ने दो विकेट लेकर एक गेंद शेष रहते अपनी टीम तो तीन रनों से जीत दिलवा दी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्वालिफिकेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद पदक से चूके मनु-ओम