कर्नाटक, सौराष्ट्र और बंगाल टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

Webdunia
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (17:34 IST)
जम्मू। पूर्व चैंपियन कर्नाटक, सौराष्ट्र और बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गुजरात की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। 29 फरवरी से होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में सौराष्ट्र और गुजरात राजकोट में तथा बंगाल और कर्नाटक कोलकाता में भिड़ेंगे। 
 
कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर को सोमवार को 167 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सौराष्ट्र ने आंध्र के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर अंतिम 4 में प्रवेश सुनिश्चित किया। बंगाल ने भी ओडिशा के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। गुजरात की टीम रविवार को गोवा को 464 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। 
 
कर्नाटक की जीत में चमके कृष्णप्पा गौतम : ऑफ स्पिनर गौतम (54 रन पर 7 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर को 167 रनों से हरा दिया। कर्नाटक ने सुबह अपनी दूसरी पारी को 4 विकेट पर 245 रन से आगे बढ़ाया और उसकी दूसरी पारी 316 रन पर समाप्त हुई। 
 
कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ ने 75 रन से आगे खेलते हुए के 177 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 98 रन की शानदार पारी खेली। श्रीनिवास शरत ने 34 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर की ओर से आबिद मुश्ताक ने 83 रन देकर 6 विकेट, कप्तान परवेज रसूल ने 88 रन देकर 3 विकेट और मुज्तबा यूसुफ ने 44 रन देकर 1 विकेट लिया। 
 
कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर के सामने 331 रन का लक्ष्य रखा लेकिन जम्मू-कश्मीर की टीम ने गौतम के आगे घुटने टेक दिए और 44.4 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई। जम्मू-कश्मीर की ओर से शुभम पुंडीर ने सर्वाधिक 31 रन बनाए और उनके अलावा शुभम खजुरिया ने 30, ऑकिब नबी ने 26 और उमर नजीर मीर ने 24 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से गौतम ने 18.4 ओवर में 54 रन देकर 7 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 21 रन, रोनित मोरे ने 30 रन तथा जगदीश सुचित ने 38 रन देकर 1-1 विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

Chess Olympiad 2024 : भारत की पुरुष टीम ने हंगरी बी और महिला टीम ने स्विट्जरलैंड को हराया

अगला लेख
More