Keshav Maharaj KL Rahul Stump Mic Conversation : भारत और साउथ अफ्रिका के बीच डिसाइडर मैच 21 दिसंबर को Boland Park, Paarl में खेला गया जहां भारत ने 78 रनों से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की और केएल राहुल (KL Rahul) दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद दूसरे भारतीय कप्तान बने। इस मैच का एक वीडियो है जो तेजी से वायरल हो रहा है और वो वीडियो है KL Rahul और South Africa के Keshav Maharaj के बीच बातचीत का।
South Africa ने 177 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर वियान मूल्डर (Wiaan Mulder) को वॉशिंगटन सुंदर ने चलता किया उसके बाद जब केशव महाराज बल्लेबाजी करने आए थे तो स्टेडियम में 'राम सिया राम सिया राम, जय जय राम.' भजन बजने लगा। जैसे ही गाना बजा विकेटकीपर KL Rahul ने Keshav Maharaj से कहा 'केशव भाई जब भी आप आते हैं, हर बार यही गाना बजता है.' केशव महाराज ने राहुल की इस बात पर हामी भरी और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान शिफ्ट किया। दोनों की बातचीत का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
केशव के आने पर क्यों बजता है भजन?
साउथ अफ्रीका के केशव महाराज का भारत से करीबी नाता है, वे दक्षिण अफ्रीका के मूल निवासी हैं लेकिन उनके पूर्वज भारत के निवासी थे। केशव महाराज भारतीय भगवानों में काफी आस्था रखते हैं और हनुमान भक्त हैं। उन्होंने कई बार अपने इंस्टाग्राम पर भगवान के प्रति अपनी आस्था जताई है और अपनी प्रगति का श्रेय भगवान को दिया है। Keshav Maharaj ने अपने Instagram Bio में भी Jai Shree Raam, Jai Shree Hanuman लिखा हुआ है।