Team india का पलटवार, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (21:35 IST)
राजकोट। तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहलटवार करते हुए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी में जौहर दिखाए और फिर गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.1 ओवर में 304 रनों सिमट गई। तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
 
इस मैच में कुल 644 रन बने लेकिन दोनों टीमों में से कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जमा पाया। भारतीय पारी में जहां शिखर धवन 4 रन से शतक चुके तो ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान स्टीवन स्मिथ 2 रन से शतक चूके। भारत के लिए धवन के अलावा केएल राहुल ने 80, विराट कोहली ने 78 और रोहित शर्मा ने 42 रनों की पारी खेली।
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहला वनडे मैच 10 विकेट से जीता था और डेविड वॉर्नर के साथ एरॉन फिंच ने नाबाद शतक जड़े थे लेकिन यह जोड़ी आज जल्दी ही टूट गई। वॉर्नर को 15 रन पर ही मोहम्मद शमी ने पैवेलियन भेज दिया। फिंच भी 33 रनों पर रवींद्र जड़ेजा के शिकार बने। मैदान पर जब तक स्मिथ थे, तब तक ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें जिंदा थी लेकिन 98 रनों पर वे कुलदीप यादव की गेंद बर बोल्ड हो गए।
 
मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने 46 और एस्टन एगर ने 25 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 77 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट आपस में बांटे। जसप्रीत बुमराह के हिस्से में 9.1 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देने के बाद 1 विकेट आया।
 
शिखर धवन बहादुर योद्धा : ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाज रहे। 10 ओवर में 78 रन लुटाने के बाद भी उनकी झोली खाली रही जबकि दूसरे खर्चीले गेंदबाज केन रिचर्डसन 73 रन देने के बाद 2 विकेट लेने में सफल रहे। इस मैच में भारत ने अपनी रणनीति बदली और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को लय पकड़ने के पहले ही कुटाई कर डाली। शिखर की पसलियों में गेंद लगने के बाद भी वे बहादुर योद्धा की तरह मैदान में डटे रहे।
राजकोट का विकेट बेहद आसान : दूसरे वनडे के लिए जो विकेट तैयार किया गया है, वह बल्लेबाजों के अनुकूल दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि केएल राहुल ने 153.84 के स्ट्राइक रेट से 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 52 गेंदों में 80, धवन ने 90 गेंदों पर 96 और विराट कोहली ने 76 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

अगला लेख
More